31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड स्तरीय बूथ लेवल ऑफिसरों की ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा आयोजित

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बखरी में प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी है. चुनाव आयोग से मिले दिशा निर्देशों पर समय सीमा के भीतर पालन करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

बखरी. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बखरी में प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी है. चुनाव आयोग से मिले दिशा निर्देशों पर समय सीमा के भीतर पालन करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को प्रखंड स्तरीय 80 बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) की ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा अनुमंडल सभागार में आयोजित किया गया. इस बाबत एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने बताया कि इस परीक्षा में विधानसभा क्षेत्र यथा बखरी, गढ़पुरा, नावकोठ एवं डंडारी प्रखंड के सभी बीएलओ अपने अपने प्रखंड में शामिल हुए. उन्होंने बताया कि परीक्षा में सिर्फ वही बीएलओ शामिल हुए हैं जिन्होंने हाल ही में प्रखंड स्तर पर ट्रेनिंग प्राप्त की है. ट्रेनिंग के बाद अब उनका मूल्यांकन किया गया. परीक्षा में बीएलओ के कर्तव्य, दायित्व, मतदाता सूची की शुद्धता तथा बीएलओ एप के व्यावहारिक उपयोग से संबंधित सवाल पूछे गये. वही मोबाइल एप के माध्यम कर परीक्षा सह मूल्यांकन प्रक्रिया किया गया. एप डाउनलोड करने के लिए बीएलओ को क्यूआर कोड भेजा गया. यह क्यूआर कोड सभी उप निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के सहयोग से संबंधित बीएलओ को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भेजे गये. एप में लॉगिन के लिए यूजर आईडी का पैटर्न का उपयोग किया गया. जहां बीएलओ को मूल्यांकन प्रक्रिया की पूरी जानकारी दिये गये हैं. इसमें बीएलओ ने 30 मिनट में 30 सवाल हल किए हैं.अलग-अलग सेट में परीक्षा से संबंधित प्रश्न पूछे गये थे. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि 18 से कम प्राप्त करने वाले बीएलओ के विरुद्ध निदेशानुसार कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान प्रत्येक स्थल पर कुर्सी,टेबल,पेयजल और अन्य जरूरी इंतजाम किया गया. मालूम हो कि ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी के बारे में बीडीओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव आयोग व जिला पदाधिकारी से मिले गाइडलाइन के मुताबिक परीक्षा लेने पर चर्चा किया गया था. जिसमें परीक्षा के लिए बीडीओ को ही अहम जिम्मेवारी दी गई थी. वहीं अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को भी परीक्षा की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेवारी जिला पदाधिकारी द्वारा दी गई थी.इनमें से अधिकांश बीएलओ की दक्षता बढ़ाने के लिए उन्हें चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षित किया गया था. जिसमें पहले चरण में बखरी विधानसभा क्षेत्रों से एक बीएलओ को दिल्ली में ट्रेनिंग दी गयी. तत्पश्चात दूसरे चरण में कई बीएलओ को जिला मुख्यालय में प्रशिक्षित कर मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किया गया. इन्हीं के माध्यम से शेष बीएलओ को विधानसभा स्तर पर प्रशिक्षित किया गया. मौके पर बीडीओ महेशचंद्र, मास्टर ट्रेनर संजय कुमार सुमन, बीएलओ सौरभ कुमार चौधरी, सुनमुन कुमार, विपिन कुमार राम, मो शाबीर, मो शमशेर आलम, राजेश कुमार, कुंज बिहारी, तनवीर जफर, प्रमोद कुमार पंडित, मणिकांत पोद्दार, निर्देश कुमार, अनिल कुमार, पूनम कुमारी, शंकर राम आदि मौजूद थे.

तेघड़ा संवाददाता के अनुसार तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों (बीएलओ) का मूल्यांकन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 09 जून को अटल कलाम पंचायत समिति भवन, तेघड़ा में आयोजित किया गया. यह मूल्यांकन कार्यक्रम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम बेगूसराय एवं एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार के निर्देशानुसार सम्पन्न हुआ. एएलएमटी एमामूल हक द्वारा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से समस्त बीएलओ को मूल्यांकन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का उद्देश्य बीएलओ की दक्षता, कार्यप्रणाली तथा निर्वाचन संबंधी जानकारी का परीक्षण करना था. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से समस्त बीएलओ को मूल्यांकन प्रक्रिया से अवगत कराया गया़ मूल्यांकन दो चरणों में हुआ. पहले चरण में दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी दी गई तथा दूसरे चरण में 3:00 बजे से 3:30 बजे तक ऑनलाइन परीक्षा ली गयी. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 143 तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र ने सभी बीएलओ की उपस्थिति पर संतोष व्यक्त किया एवं उन्हें आगामी निर्वाचन दायित्वों के लिए सतर्कता एवं तत्परता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel