बेगूसराय. आगामी बिहार विधान सभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र गुरुवार को बेगूसराय सदर प्रखंड सभागार परिसर में बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में मटिहानी विधान सभा एवं बेगूसराय विधान सभा क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी तथा बीएलओ सुपरवाइजर उपस्थित रहे. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ अनिल कुमार ने की. इस अवसर पर भूमि सुधार उप समाहर्ता अभिषेक राज, सदर बीडीओ रविशंकर कुमार, वीरपुर बीडीओ, मटिहानी, बरौनी सहित अन्य संबंधित वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने सेक्टर के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक बूथ का गहन निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, रैंप, विद्युत व्यवस्था, शेड, फर्नीचर आदि सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों. साथ ही सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने और समय-समय पर क्षेत्र भ्रमण करने का भी आदेश दिया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी रविशंकर कुमार ने बताया कि मटिहानी विधान सभा एवं बेगूसराय विधान सभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के लिए यह बैठक दो पालियों में आयोजित की गयी थी. दोनों पालियों में क्रमशः अधिकारियों को निर्वाचन कार्यों से संबंधित प्रशिक्षण, जिम्मेदारियों एवं तैयारियों की समीक्षा की गयी. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रत्येक स्तर पर कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

