बलिया. आगामी बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जिला सहायक आपदा पदाधिकारी राजू कुमार के द्वारा बलिया पहुंचकर तैयारी की समीक्षा की गयी. इस दौरान उनके द्वारा सनहा गोदरगामा बांध के चेचियाही ढाला पर पहुंचकर बांध का जायजा लिया. साथ ही, स्थानीय सीओ रबि कुमार से बाढ़ के दिनों में नाव का परिचालन, सामुदायिक किचन, पोलीथीन की उपलब्धता, पशुचारे की व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा एवं बाढ़ के दिनों में बांध पर शरण लेने वाले लोगों के लिये समुचित व्यवस्था की जानकारी ली गयी. बांध पर पहुंचे सहायक आपदा पदाधिकारी से स्थानीय लोगों के द्वारा लखमिनियां-मसुदनपुर पथ के चेचियाही ढाब में बाढ़ के दिनों में होने वाले हादसे की जानकारी देते हुये ढाब के सपाट पुलिया पर रेलिंग लगाने एवं पुलिया तक सड़क को दुरूस्त करने की मांग पर सहायक आपदा पदाधिकारी के द्वारा स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया. साथ ही उन्होंने लोगों से आरडब्लूडी को पत्र लिखकर शीघ्र इसे दुरुस्त करने का आश्वासन भी दिया गया. इस संबंध में सीओ रवि कुमार ने बताया कि बाढ़ को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिलाधिकारी के द्वारा शीघ्र ही विगत वर्ष चलाये गये नाव के बकाये राशि का भुगतान करने की भी बात कही गयी है. आवंटन आने पर शीघ्र ही भुगतान भी कर दिया जायेगा. मौके पर जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता अखिलेश कुमार सहित कई स्थानीय लोग भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

