8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरस्वती पूजा के आयोजन के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा : सीओ

थाना परिसर में सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस को लेकर शांति समिति की बैठक सीओ रानू कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

भगवानपुर. थाना परिसर में सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस को लेकर शांति समिति की बैठक सीओ रानू कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में प्रशासन ने सरस्वती पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया. बैठक में कहा गया कि अगर कोई इस आदेश का उल्लंघन करेंगे तो उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. वहीं, अपर थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि सरस्वती पूजा के आयोजन के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. बिना लाइसेंस पूजा करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि समाज में अशांति फैलाने वाले बख्से नहीं जाएंगे. पूजा के दौरान क्षेत्र में पुलिस की पैनी नजर रहेगी. वहीं बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने सभी पूजा समितियों से नियमों का पूर्ण पालन करने, समय पर लाइसेंस प्राप्त करने और शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व का आयोजन सुनिश्चित करने की अपील की. वहीं तेयाय ओपी परिसर में भी ओपी प्रभारी कुमारी निकिता भारती के अध्यक्षता में शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया. उपस्थित बुद्धिजीवियों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर विशेष चर्चा की गयी. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख इंद्रजीत कुमार, एसआई वीरेंद्र कुमार, पूर्व जीप सदस्य रामस्वार्थ साह, सामाजिक कार्यकर्ता रितेश कुमार, मुखिया सोनू कुमार, सुरेन्द्र कुमार, मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र सहनी, सरपंच रामकैलाश सहनी, लाली पासवान, प्रभारी मुखिया लक्ष्मण कुमार राय, लोजपा नेता अनिल पासवान, भाकपा नेता रामचंद्र पासवान, राजद प्रखंड अध्यक्ष रणधीर वर्मा, कांग्रेस नेता इंद्रदेव राय, पंसस रिंकू देवी, हरिओम कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. सरस्वती पूजा व प्रतिमा विसर्जन में डीजे बजाने पर रहेगी पाबंदी : मटिहानी. मटिहानी थाना परिसर में शुक्रवार को बसंत पंचमी सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने की. बैठक को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी पृथा अखौरी ने कहा कि बसंत के आगमन पर विद्या की देवी माता सरस्वती का पूजनोत्सव हम लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इस वर्ष भी शांतिपूर्वक पूजा अर्चना को लेकर यह बैठक आयोजित की गयी है. वहीं थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रहे, यह प्रशासन की जिम्मेवारी है, परंतु सामाजिक सहयोग से ही वह पूरा होगा. उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों से शांतिपूर्वक पूजा संपन्न करवाने में सहयोग करने का आह्वान किया. साथ ही डीजे बजाने पर प्रतिबंध लागू रहेगा. और उपद्रवी तत्वों पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही. मौके पर प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ राय, पंचायत समिति प्रतिनिधि संजीव कुमार, सुरेश पासवान एवं पूजा समिति के सदस्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel