बछवाड़ा. विकासशील इंसान पार्टी का बछवाड़ा विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन रविवार को प्रखंड कार्यालय के समीप सुमेधा भवन में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रवि कुंवर ने की. वही संचालन वीआइपी नेता राज कुमार साहनी ने किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष जयजयराम सहनी मौजूद थे. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान सरकार बनाओ अधिकार पाओ का नारा बुलंद करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि मल्लाह, दलित और पिछड़ा समुदाय के लोगों को अपने बच्चों का भविष्य संवारने के लिए महागठबंधन की सरकार बनाने का आह्वान किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर बछवाड़ा विधान सभा से वीआइपी को सीट मिलती है तो बछवाड़ा विधान सभा से जिला प्रभारी दुलारचंद्र सहनी को भारी मतों से जिताने का काम करेंगे. सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद साहनी, प्रदेश सचिव प्रदीप साहनी, निषाद विकास संघ के जिलाध्यक्ष रंजीत निषाद, महिला जिला अध्यक्ष सुमन कुशवाहा आदि वक्ताओ ने कहा कि मल्लाह जाति के अलावा दलित व पिछड़ा समुदाय के लोगो को आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर महागठबंधन की सरकार बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है. जनता किसी युवा को बिहार की बागडोर देना चाहती है. मुख्यमंत्री नितीश कुमार अब अस्वस्थ्य हो चुके है. आज सरकार व्योरोक्रेट चला रही है. भ्रष्टाचार चरम पर है छोटा से छोटा काम के लिए लोगों को कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. नाजराना देने के बाद ही काम हो पाता है. सम्मलेन को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी दुलार चन्द्र सहनी ने कहा कि आज जो देश व या राज्य में जो सरकार है वह गरीब विरोधी सरकार है. वह सिर्फ उद्योगपतियों और अमीर लोगों के लिए काम कर रही है. मौके पर मंसूरचक प्रखंड अध्यक्ष सेठ सहनी, भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष हरिनंदन सहनी, महिला प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मंजू देवी,रिंकू देवी, सरिता देवी, लक्ष्मी देवी, बलराम सहनी, संतोष कुमार सिंह, रंजीत रंजन, मुन्ना सिंह, नीरज सिंह, रामानुज गौतम, सीताराम सहनी, सुरेन्द्र सहनी, रामानंदन सहनी, जयप्रकाश सिंह, ओम प्रकाश महतो, विकाश सिंह, चंदन सिंह, अविनाश कुमार झा, विपिन सहनी समेत बछवाड़ा,भगवानपुर व मंसूरचक के दर्जनों महिला पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

