बरौनी. पूर्व-मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के नवनियुक्त मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अमित सरन ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बुधवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हो रहे बरौनी रेलवे स्टेशनों पर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और यात्री सुविधाओं को लेकर उपस्थित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में श्री सरन ने बरौनी स्टेशन परिसर की स्वच्छता व्यवस्था, वेटिंग हॉल एवं प्रतीक्षालयों की स्थिति शौचालयों की साफ-सफाई एवं जल आपूर्ति की व्यवस्था टिकट बुकिंग काउंटर एवं स्टेशन प्रबंधक कक्ष का निरीक्षण वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल की स्थापना एवं संचालन स्थिति सर्कुलेटिंग एरिया और यात्रियों की पहुंच के मार्गों की व्यवस्था को देखा. उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य तय समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किए जाएं. उन्होंने यह भी कहा कि यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और संतोषजनक अनुभव ही रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है. अमृत भारत स्टेशन योजना, भारतीय रेल की एक महत्त्वाकांक्षी परियोजना है, जिसके तहत स्टेशनों को आधुनिक तकनीकी सुविधाओं, बेहतर यात्री अनुभव, स्वच्छता, सुगम आवागमन एवं सांस्कृतिक पहचान से युक्त किया जा रहा है. बरौनी जंक्शन जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों को इस योजना के अंतर्गत विकसित कर स्थानीय लोगों और यात्रियों को एक नई सुविधा-संपन्न रेलवे सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।बरौनी में गुड्स शेड, लोको इलेक्ट्रिक शॉप, डेमू शेड आदि का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल अधोसंरचना का विकास नहीं, बल्कि यात्रियों को एक ऐसा अनुभव देना है जिसमें सुविधा, संस्कृति और स्वच्छता एक साथ समाहित हो. अमृत भारत योजना हमारे स्टेशनों को आधुनिक भारत की पहचान बनाने का एक बड़ा कदम है. इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ अधिकरी, निर्माण एवं इंजीनियरिंग विभाग के प्रतिनिधिगण, स्टेशन अधीक्षक तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

