30.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता दरबार में नये व पुराने मामलों की हुई सुनवाई

थाना परिसर डंडारी में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में कुल नौ मामले की सुनवाई सीओ राजीव कुमार एवं थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से किया.

डंडारी. थाना परिसर डंडारी में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में कुल नौ मामले की सुनवाई सीओ राजीव कुमार एवं थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से किया. जिसमें पांच पूराना एवं चार नया मामला शामिल है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि इनमें दो मामले का निष्पादन भी कर दिया गया है. मौके पर हल्का कर्मचारी सत्येंद्र कुमार, विशाल कुमार, अभिषेक कुमार, रुपेश कुमार सहित सभी अंचल अमीन उपस्थित थे. नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार अंचल क्षेत्र के विभिन्न राजस्व ग्रामों में उत्पन्न भूमि विवाद के निबटारे को लेकर शनिवार को थाने में आयोजित जनता दरबार में तीन नये भूमि विवाद का मामला सुनवाई के लिए दर्ज किया गया.दो पुराने मामले को निष्पादित किया गया. निष्पादित मामला समसा के सिकंदर साहु व सीताराम पासवान का है.प्रथम पक्ष का 1965 से ही दखल कब्जा है.वहीं जीतपुर के अमरजीत पोद्दार व नागो तांती के मामले में प्रथम पक्ष को मापी कराने का आदेश दिया गया.वही महेशवाड़ा के राजेश्वर महतो व सीताराम सदा के बीच दखल कब्जा,हसनपुर बागर के मो समी अहमद व मो आफरोज के बीच घर बनाने नहीं देने तथा विष्णुपुर के अरविंद कुमार व जितेंद्र महतो वगैरह के बीच बंटवारा संबंधित उत्पन्न भूमि विवाद की सुनवाई हेतु मामला दर्ज किया गया. जनता दरबार में कुल 09 मामले लंबित है.छतौना के रामनारायण महतो वो मिथिलेश कुमार,अब्बूपुर के दामोदर महतो व सोनी देवी, रामनारायण महतो व मिथिलेश कुमार,चक्का के नारायण महतो व राजकुमार पोद्दार,शेखपुरा के सुखो तांती व मनोज पासवान,रमौली के सिकंदर महतो व सुनाम यादव आदि मामले की सुनवाई कर अगली तारीख मुकर्रर की गयी. मौके पर सीओ सूरज कुमार, राजस्व अधिकारी अखिलेश्वर राम, अंचल कर्मी अमरजीत कुमार व फरियादी आदि मौजूद थे. भगवानपुर प्रतिनिधि के अनुसार थाना परिसर में भूमि विवाद से संबंधित समस्याओं के समाधान को लेकर शनिवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन सीओ रानू कुमार व एसआई महेश प्रसाद के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित किया गया. जिसमें सीओ रानू कुमार के द्वारा बताया गया कि पुराने छः मामले लंबित रहा, वहीं नए दो मामले का निष्पादन दोनों पक्षों की मौजूदगी में कर दिया गया है. बचे पुराने मामले की सुनवाई अगले सप्ताह किया जाएगा. वहीं एसआई महेश प्रसाद ने उपस्थित फरियादियों से कहा कि किसी भी मामले को लेकर वाद विवाद न करें. फैसले के विरुद्ध वाद विवाद उत्पन्न करने पर करवाई की जाएगी. उक्त मौके पर राजस्व कर्मचारी रणवीर कुमार के साथ शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel