बेगूसराय. जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन ने एक व्यक्ति की जान ले ली. मामला बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. मृतक की पहचान पटना जिले के मरांची थाना क्षेत्र के मालपुर गांव निवासी स्व रामाशीष सिंह के 33 वर्षीय पुत्र सोनू सिंह के रूप में की गयी है. बरौनी रिफाइनरी थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार की देर रात हरपुर एनएच-31 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना के बाद चालक अज्ञात वाहन लेकर भागने में सफल रहा. वहीं, मृतक की बाइक बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम करा शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. घटना को लेकर अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार सोनू सिंह मेडिकल रिप्रजेंटेटिव का काम करता था. मोकामा से डाॅक्टर के यहां विजिट कर बाइक से वापस बेगूसराय लौट रहा था. इसी क्रम में हरपुर के पास किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर, जैसे ही घटना की जानकारी पीड़ित परिवार तक पहुंची की परिजनों में कोहराम मच गया. सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों के क्रंदन से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. इस दृश्य को देख उपस्थित लोगों की आंखें भी नम हो रही थीं. सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक बड़ा ही मिलनसार स्वभाव का था. उसकी मौत से परिजनों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. आसपास के लोगों ने पीड़ित परिवार को इस दुखद हादसे के लिए सांत्वना दी. ज्ञात हो कि वाहनों के अनियंत्रित परिचालन से इन दिनों सड़क हादसे की संख्या में लगातार इजाफा हो रही है. एनएच 28 और एनएच 31 पर लगातार लोग मौत के शिकार हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है