22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेघड़ा स्टेशन पर मिथिला और टाटा एक्सप्रेस का ठहराव शुरू

तेघड़ा स्टेशन पर गुरूवार से शुरू हो गया मिथिला एक्सप्रेस एवं टाटा छपरा एक्सप्रेस ट्रेन का दो मिनट का ठहराव और गुरुवार को तेघड़ा रेलवे स्टेशन पर देर शाम पांच बजे कार्यक्रम का आयोजन कर पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल के पदाधिकारी एवं आरपीएफ पुलिस इंस्पेक्टर लोकेश साव की उपस्थित में सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधिवत मिथिला एक्सप्रेस डाउन(13022) को बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह के निर्देश पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

तेघड़ा. तेघड़ा स्टेशन पर गुरूवार से शुरू हो गया मिथिला एक्सप्रेस एवं टाटा छपरा एक्सप्रेस ट्रेन का दो मिनट का ठहराव और गुरुवार को तेघड़ा रेलवे स्टेशन पर देर शाम पांच बजे कार्यक्रम का आयोजन कर पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल के पदाधिकारी एवं आरपीएफ पुलिस इंस्पेक्टर लोकेश साव की उपस्थित में सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधिवत मिथिला एक्सप्रेस डाउन(13022) को बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह के निर्देश पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. भाजपा नेता कृष्णनंदन सिंह ने कहा तेघड़ा रेलवे स्टेशन पर पूर्व से टाटा छपरा और मिथिला एक्सप्रेस का ठहराव था लेकिन कोरोना काल में यहां पर ट्रेनों का ठहराव बंद कर दी गई. उसके बाद पुन: उक्त ट्रेन का ठहराव कराने को लेकर भाजपा कार्यकर्ता सहित संयुक्त संघर्ष समिति के द्वारा डीआरएम और रेल मंत्रालय, राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा सहित बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह को भी मांग पत्र देकर ट्रेन ठहराव का मांग किया. जिसके बाद सांसद के विशेष प्रयास से तेघड़ा में टाटा छपरा और मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव गुरुवार से विधिवत शुरू हो गया. वहीं इस उपलब्धि के लिए उपस्थित लोगों ने बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह एवं तत्कालीन सांसद रेल प्रतिनिधि केशव शांडिल्य को बधाई दिया. मौके पर भाजपा नेत्री शालिनी देवी, मंडल अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह छोटे, अविनाश कुमार शंभू, प्रभाकर राय, राजेश कुमार गुड्डु, आकाश भारद्वाज, गणपति झा, पुतुल सिंह, प्रेम कुमार, रामप्रकाश झा, मनजीत मिश्रा एवं राजेश सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel