23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मशाल गौरव यात्रा पहुंची बेगूसराय, लोगों को दी गयी जानकारी

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 टॉर्च टूर कार्यक्रम के तहत मशाल गौरव यात्रा बेगूसराय पहुंचा. लोगों को इस आयोजन को लेकर जागरूक करने के लिए यह मशाल गौरव यात्रा निकाली गई है.

बेगूसराय. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 टॉर्च टूर कार्यक्रम के तहत मशाल गौरव यात्रा बेगूसराय पहुंचा. लोगों को इस आयोजन को लेकर जागरूक करने के लिए यह मशाल गौरव यात्रा निकाली गई है, जो अब यहां से समस्तीपुर जायेगी. जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने पटना से आयी टीम का जिला प्रशासन बेगूसराय की ओर से अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ा रही है. बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन हो रहा है. जिसमें फुटबॉल की मेजबानी बेगूसराय को मिला है. देशभर से चयनित महिला और पुरुष फुटबॉल की टीम बेगूसराय में फुटबाल महाकुंभ में हिस्सा लेगी.

खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ा रही है केंद्र व राज्य सरकार : डीएम

भूमि सुधार उपसमाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बेगूसराय ऐश्वर्य कश्यप ने कहा कि बेगूसराय में इस तरह के राष्ट्रीय खेल का आयोजन पहली बार हो रहा है जो कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है. देश भर के खिलाड़ी इस आयोजन में जुटेंगे. सभी जिलेवासी दिल खोलकर इस आयोजन में भाग लें. विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से इस आयोजन के प्रचार प्रसार में मदद करें. उन्होंने केंद्र सरकार और बिहार सरकार को बेगूसराय को मेजबानी देने के लिए धन्यवाद भी किया. कला संस्कृति पदाधिकारी श्याम सहनी ने कहा कि इस आयोजन में बेगूसराय की कला संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा. जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने कहा कि यह हम सबों के लिए एक बड़ा अवसर है. राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरा खेल विभाग और सभी वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक समर्पित हैं. बताते चलें कि मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में आयोजित कार्यक्रम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स, बिहार 2025 के आधिकारिक लोगो तथा शुभंकर का अनावरण किया गया. यह कार्यक्रम केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मांडविया जी की उपस्थिति में आयोजित किया गया. इस दौरान खेल सॉन्ग का भी शुभारंभ किया गया. साथ ही खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल गौरव यात्रा रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 मई को खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 का पटना में उद्घाटन करेंगे. यह आयोजन बिहार में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस आयोजन के माध्यम से राज्य में खेलों की बुनियादी संरचना को और मजबूत करने तथा युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स, बिहार 2025 का आयोजन हो रहा है. 4 मई से 15 मई तक बिहार के पांच जिलों पटना, नालंदा (राजगीर), गया, भागलपुर और बेगूसराय में खेल महाकुंभ का आयोजन होगा. इसमें 28 खेलों के लिए देशभर से 8 हजार 500 खिलाड़ी और 1500 टेक्निकल स्टाफ यानी कुल 10 हजार लोग भाग लेंगे. खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल गौरव यात्रा 15 अप्रैल से 2 मई के बीच बिहार के 38 जिलों से होकर गुजरेगी. इस अवसर पर शिक्षक अरविंद कुमार, कन्हैया भारद्वाज, गौरव पाठक, मनीष कुमार, दीपक कुमार, मणिकांत कुमार, शुभम कुमार , चिरंजीव कुमार आदि ने कार्यक्रम में महती भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel