नावकोठी. प्रखंड के रजाकपुर में मंगलवार को किसान ठाकुरबाड़ी श्रीकृष्ण पूजा समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता उप प्रमुख नंदकिशोर पासवान ने की. बैठक में विभिन्न कार्यक्रम एवं आयोजनों के साथ साथ विधि व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. संपूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से किया जायेगा. मेले में आकर्षण का केंद्र टावर झूला, ब्रेक डांस, नाव झूला, ड्रैगन, मिकी माउस एवं अन्य प्रकार के मनोरंजन एवं मीना बाजार लगाया जायेगा. भगवान श्री कृष्ण का भव्य जन्मोत्सव के शाम के रीता भारती का जागरण कार्यक्रम एवं भगवान जन्मोत्सव के बाद विदेशिया नाच की व्यवस्था रहेगी. 17 से 19 अगस्त को विदेशिया नाच, कव्वाली एवं आर्केष्टा राजश्री मिलन इवेंट शो का आयोजन होगा. इस अवसर पर मेला कमेटी सचिव उमेश महतो, कोषाध्यक्ष संजीत कुमार, अमरजीत साह, महेश्वर ठाकुर, मुकेश पासवान, यदुनंदन महतो, उमेश पासवान, चमरू साह, मो आदम, शिवशंकर महतो सहित अन्य सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

