तेघड़ा. गुरुवार को तेघड़ा अनुमंडल डीसीएलआर पद पर मनकेश्वर कुमार ने पदभार ग्रहण किया. मनकेश्वर कुमार इससे पूर्व कटिहार में कार्यरत थे. गुरुवार को एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार की उपस्थिति में उन्होंने पदभार संभाला. इससे पूर्व चंदन कुमार प्रभारी के रूप में डीसीएलआर कार्यालय का कार्य देख रहे थे. एसडीओ तेघड़ा ने कहा नये पदाधिकारी रूप में मनकेश्वर कुमार के योगदान के बाद अनुमंडल क्षेत्र के आमलोगों की समस्या का समाधान होगा. साथ ही उन्होंने कहा अनुमंडल कार्यालय में पदासीन पदाधिकारी का प्राथमिक स्तर पर मुख्य उद्देश्य आम जनमानस की समस्या का त्वरित समाधान करना है. आमलोगों अनुमंडल कार्यालय से जुड़े अपने कार्य और समस्या समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारी से संपर्क स्थापित करें और मार्गदर्शन प्राप्त करें. विशेष परिस्थिति में संबंधित विभाग द्वारा समस्या समाधान नहीं किये जाने पर जनता की सुविधा सेवा के लिए वह स्वयं तत्पर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

