तेघड़ा. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला स्तर पर प्रशासनिक गतिविधियां तेज़ हो गई हैं. इसी क्रम में मंगलवार को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा राकेश कुमार ने 143-तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केंद्रों का चरणबद्ध निरीक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य सभी बूथों पर आने वाले मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी बूथ केंद्र, मतदान केंद्र मूलभूत आवश्यक सुविधा उपलब्धता सुनिश्चित कराना है. जिसे प्रमुख रूप से वृद्ध महिला एवं पुरूष और दिव्यांग मतदाता को प्रमुखता की श्रेणी में रखा गया है. वहीं एसडीओ राकेश कुमार ने कहा प्रत्येक मतदान केंद्र पर बुनियादी सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, विद्युत, रैम्प, शेड इत्यादि की उपलब्धता की समीक्षा करना एवं आवश्यक सुधार सुनिश्चित करना है. इस निरीक्षण में प्रत्येक केंद्र की भौतिक स्थित एवं सुरक्षा का जायजा लिया जा रहा है और जहां सुविधाओं की कमी पाई जा रही है, वहां संबंधित विभागों को तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए जा रहे हैं. विशेष रूप से जिन मतदान केंद्रों पर स्थायी शेड उपलब्ध नहीं हैं, वहां संबंधित विभागों से समन्वय कर निर्माण कराने पर बल दिया जा रहा है. तेघड़ा एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि यह निरीक्षण प्रक्रिया लगातार जारी है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी मतदान केंद्र पर आवश्यक सुविधाओं की कोई कमी नहीं हो. साथ ही सभी पदाधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि तीन दिनों के भीतर अद्यतन प्रतिवेदन प्रस्तुत कर लें ताकि समय रहते आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की जा सके. तेघड़ा अनुमंडल प्रशासन की यह सक्रियता आने वाले चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं सराहनीय प्रयास के रूप में देखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

