बेगूसराय. यमुना भगत सिंह स्टेडियम तेघड़ा में शुक्रवार को राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट अंडर 17 बालक वर्ग का खिताबी मुकाबला मधेपुर बनाम पूर्णिया के बीच खेला गया. इसमें पूर्णिया टीम को पेनाल्टी शूट आउट में दो गोल से हराया. काफ़ी कड़ा मुकाबला दोनों टीमों के बीच एक-एक गोल के लिए दोनों ही टीम आपस में संघर्ष करती दिखी. पहले हॉफ में दोनों ही टीम कोई गोल नहीं कर पायी. दूसरे हॉफ में भी दोनों ही टीम कोई गोल नहीं कर पायी. मैच का परिणाम पेनाल्टी शूट आउट से आया. जिसमें मधेपुरा 3-1 से मैच जीत कर चैंपियन बना. इससे पहले उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बेगूसराय श्याम सहनी ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया और उनका हौंसला बढ़ाया. मैच समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. दोनों ही टीम पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेली.आज खेल की जीत हुई है. अब यह टीम राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रौशन करें ऐसी मेरी शुभकामना है. और यह बहुत खुशी की बात है कि पूरे बिहार की टीमों ने बेगूसराय की मेजबानी को सराहा. विपरीत मौसम में भी इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी पदाधिकारियों ,सभी शारीरिक शिक्षकों का उन्होंने धन्यवाद भी किया. निर्णायक के रूप में मो. शाहिद, दिनेश कुमार सुमन, कैलाश पंडित और रोशन गुप्ता ने अपनी भूमिका निभायी. शशि कुमार सुमन रेफरी इंचार्ज की भूमिका में रहे. पूरे आयोजन में संजीव कुमार मुन्ना की बहुत बड़ी भूमिका रही. मंच सचालक और उद्घोषक की भूमिका शिक्षक गौरव कुमार पाठक ने निभायी. इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार, चिरंजीवी ठाकुर, राजेश कुमार रौशन, अरविंद कुमार, शुभम, मणिकांत आदि ने प्रतियोगिता के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

