चेरियाबरियारपुर. सीएचसी चेरिया बरियापुर में साफ सफाई का काफी अभाव है. जानकारी के अनुसार सीएचसी में सफाई कर्मी हैं. परंतु अस्पताल प्रबंधन की उदासीनता एवं कर्मियों के मनमौजी के कारण जगह जगह गंदगी देखने को मिल जाता है. बताया जा रहा है शनिवार की संध्या एक मरीज को अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डॉ अजीत कुमार के द्वारा त्वरित इलाज प्रारंभ किया गया. परंतु वेड के नीचे एवं बगल में ब्लड का थक्का फर्श पर जमा हुआ था. जिसे साफ करने वाला सफाई कर्मी वहां मौजूद नहीं था. मरीज के अटेंडेंट के द्वारा गार्ड को जब सफाई करवाने की बात कही गई. तो गार्ड ने बताया 01 घंटे के बाद सफाई होगी. क्योंकि अभी अस्पताल में कोई भी सफाई कर्मी मौजूद नहीं है. फिलहाल वर्तमान शिफ्ट में जिनकी ड्यूटी थी वो अपना काम समाप्त कर घर जा चुके हैं. जब 08 बजे के शिफ्ट में ड्यूटी पर सफाई कर्मी पहुंचेंगे. तब इमरजेंसी वार्ड में फैली गंदगी की सफाई हो सकेगी. मरीज के अटेंडेंट की मानें तो अगले शिफ्ट में ड्यूटी पर सफाई कर्मी के पहुंचने पर सफाई कर दी गई. परंतु प्रबंधन पर सवाल छोड़ गई कि आखिर इस तरह की लचर एवं लुंज-पुंज व्यवस्था का जिम्मेदार कौन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

