चेरियाबरियारपुर. कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में काम करने गए एक मजदूर की डूबकर मौत हो जाने की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार उक्त मामला थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव के वार्ड नंबर 09 से सामने आया है. बताया जा रहा है कि उक्त हादसे में राधेश्याम सिंह का 42 वर्षीय पुत्र विपीन कुमार की डुबने से मौत हुई है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बेंगलुरु शहर में स्थित हदोसिदापुरा रज्जापुरा में हुई है. वह गीतांजलि इंटरप्राइजेज में बतौर मजदूर काम करता था. अचानक मिली मौत की खबर से परिजन स्तब्ध हैं. तथा मृतक का शव बिहार लाने के लिए प्रयासरत हैं. परंतु बेंगलुरु प्रशासन से कोई सहयोग नहीं मिल पा रहा है. जबकि अधेड़ युवक की मौत हो जाने के बाद उक्त कंपनी के पदाधिकारियों ने भी मुंह मोड़ लिया है. जिससे उसके शव को लाने में समस्या उत्पन्न हो रही है. जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन किसी तरह उसके शव को यहां लाने के लिए परेशान हैं. वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर स्थानीय लोगों ने बताया हादसे का शिकार अधेड़ युवक नशा का आदि था. इसलिए स्थानीय लोगों के द्वारा ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि हो ना हो युवक नशे की हालत में ही डूबकर काल के गाल में समा गया होगा. वहीं उक्त हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ प्रदेश महासचिव रमेश सिंह ने परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला से पीड़ित गरीब परिवार की यथासंभव सहयोग करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

