भगवानपुर. थाना अंतर्गत बदिया गांव में एक व्यक्ति के घर में नगद सहित जेवरात की चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. यह चोरी की घटना बदिया गांव के वार्ड संख्या छह निवासी मनोज सिंह के घर में हुई है. घटना के बाद मनोज सिंह की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. घटना के संबंध में मनोज सिंह की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि बीते रात्रि घर के दो मंजिले पर स्थित एक कमरा में रखें नकद 50 हजार रुपये एवं तीन लाख से अधिक की लागत के सोने व चांदी के जेवरात को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया. उन्होंने बताया कि अपनी बेटी की शादी के लिए वह व्यवस्था करके रखी थी. उसके पहले ही अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि मनोज सिंह के बेटी की नवंबर माह में शादी की तिथि तय हो चुकी है. इसी के तहत परिवार में शादी को लेकर सामानों की खरीदारी की जा रही है. पीड़ित परिवार ने बताया कि शादी के लिए ही उक्त राशि व जेवरात खरीदकर घर में रखा था. इसी क्रम में चोर रात में घर के अंदर प्रवेश कर दो मंजिले घर से नकदी सहित सामानों की चोरी कर फरार हो गया. घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को जैसे ही सुबह में मिली की परिवार के सदस्यों में कोहराम मच गया. बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचकर चोरी की घटना की निंदा की. स्थानीय लोगों ने कहा कि एक बार फिर इलाके में चोर गिरोह सक्रिय हो गया है. जिससे लोगों की नींद हराम हुई हे. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से चोर गिरोह पर अंकुश लगाने की मांग की है. वहीं थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि चोरी के घटना के संबंध में अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. ऐसे पुलिस द्वारा घटना के संबंध में बारीकी से जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

