10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू ने बूथ जीतो, चुनाव जीतो अभियान का किया शुभारंभ

जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के दौलतपुर एवं मेघौल पंचायत में बूथ जीतो, चुनाव जीतो अभियान का शुभारंभ किया गया.

खोदावंदपुर. जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के दौलतपुर एवं मेघौल पंचायत में बूथ जीतो, चुनाव जीतो अभियान का शुभारंभ किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संबंधित पंचायत के जदयू पंचायत अध्यक्ष क्रमशः लालबाबू महतो व जीतेन्द्र कुमार ने किया. इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वर्षों से मिल रहे सामाजिक सुरक्षा पेंशन चार सौ रुपये को बढ़ाकर उसे 11 सौ रुपये, विधवा, दिव्यांग एवं वृद्धजनों को पेंशन देने का घोषणा किये हैं, यह मुख्यमंत्री का सराहनीय कार्य है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में कन्या विवाह भवन बनाने का प्रस्ताव पारित करने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया. इससे गरीब गुरवे परिवार के बच्चों का विवाह अच्छे भवन में किया जायेगा. वहीं पार्टी के जिला संगठन प्रभारी शिवनंदन सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार के कार्यकाल में बिहार में चहुमुखी विकास का कार्य हुआ है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया गया है, लाखों युवाओं को नौकरी दी गयी है. सड़कों का जाल बिछाया गया है. सड़कें चकाचक बनायी गयी है. स्कूलों की हालत में सुधार किया गया है. अस्पतालों में सुविधाएं बधाई गयी है. इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी सुबोध पटेल ने कहा कि सुशासन की सरकार में गरीबों, पिछड़ों को उनका हक मिला है. इसको देखते हुए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी. वहीं पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर जन जागरण अभियान चलाने एवं लोगों तक नितीश सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने की अपील की. कार्यक्रम में किसान प्रकोष्ठ के महासचिव विकास कुशवाहा, जिला प्रवक्ता अरुण महतो, युवा जिला अध्यक्ष पंकज राय, डॉ प्रवीण कुमार, महानगर अध्यक्ष पंकज सिंह, बिपिन मिश्र, अल्पसंख्यक के अध्यक्ष मो. अखलाक, मदन सहनी, कुंदन कुमार झा, दिलदार हुसैन, मीडिया सेल के अध्यक्ष सरोज कुमार, विनीत पासवान, अमरेंद्र कुमार सिंह, महिला के अध्यक्ष रीना ठाकुर के अलावे सभी बूथ कमेटी के सदस्य व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel