बखरी. गुरुवार को प्रखंड सभागार में घर घर जाकर मतदाता सूची के सत्यापन का काम करने हेतु बीएलओ की बैठक आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने की है. इस दौरान एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग का साफ निर्देश है कि सभी राजनीतिक दल प्रत्येक मतदान केंद्र पर अपने बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए) की नियुक्ति करें.बीएलए की सक्रिय भागीदारी से पुनरीक्षण के प्रथम चरण मेंं ही विसंगतियों का समाधान संभव होगा.इससे दावे,आपत्तियों और अपीलों की संख्या कम होगी.जिससे वास्तविक मतदाताओं,विशेष रूप से वृद्ध,बीमार, दिव्यांगजन,गरीब तथा अन्य वंचित वर्गों के लिए आवश्यकता पड़ने पर स्वयंसेवकों की तैनाती भी की जा सकती है.कहा कि लगभग 22 वर्ष बाद बिहार मेंं मतदाता सूची के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा.जिसमें नामों को हटाने और सभी पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में सम्मिलित करने के उद्देश्य से इसका निर्णय भारत निर्वाचन आयोग ने लिया है. इस अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर मतदाता सूची के सत्यापन का काम 26 जून से शुरू होगा और मतदाता-सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर को होगा.कहा कि पिछला गहन पुनरीक्षण वर्ष 2003 में हुआ था.मतदाता सूची में हेराफेरी के आरोपों के बीच निर्वाचन आयोग चाहता है कि चुनावी प्रक्रिया पूर्णतया पारदर्शी हो और हर पात्र व्यक्ति बिहार विधानसभा चुनाव मेंं मतदान कर सके.मौके पर बीडीओ महेशचंद्र,बीपीआरओ कुमार सानू, एमओ स्वाति मास्टर ट्रेनर संजय कुमार सुमन,बीएलओ शमशेर संसारी,मो शाबीर,संजीव कुमार रजक,चुनमुन कुमार,प्रमोद पंडित,राजेश कुमार सहित प्रखंड स्तरीय सभी बीएलओ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

