25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर आयुक्त ने सभी जेइ को सात दिन के अंदर प्राक्कलन तैयार करने का दिया निर्देश

बैठक में 12 अप्रैल 2025 को दिशा की बैठक में लिये गये निर्णय में 10 पंचायत क्षेत्रों से नगर निगम में शामिल वार्डों में प्रोपर्टी टैक्स वसूली पर पुनर्विचार के संदर्भ में विमर्शों प्रांत नगर एवं विकास विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त कर कार्रवाई का निर्णय लिया गया.

बेगूसराय. नगर निगम के सभागार में महापौर पिंकी देवी की अध्यक्षता में बोर्ड की सामान्य बैठक संपन्न हुई. बैठक में 12 अप्रैल 2025 को दिशा की बैठक में लिये गये निर्णय में 10 पंचायत क्षेत्रों से नगर निगम में शामिल वार्डों में प्रोपर्टी टैक्स वसूली पर पुनर्विचार के संदर्भ में विमर्शों प्रांत नगर एवं विकास विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त कर कार्रवाई का निर्णय लिया गया. बरसात के मौसम में जलजमाव से निपटने के लिए कई उपकरण व उपस्कर की खरीद की भी बोर्ड सदस्यों ने स्वीकृति दी. जिसमें की पंपसेट एवं स्वैल टैंक क्रय करने का निर्णय लिया गया. निगर निगम के नये नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर का बोर्ड की बैठक में महापौर व वार्ड पार्षदों ने स्वागत किया. महापौर पिंकी देवी ने कहा कि जब तक पदाधिकारियों का सहयोग नहीं मिलेगा. तब तक नगर निगम बोर्ड कुछ नहीं कर पायेंगे. वर्तमान नगर आयुक्त का सहयोग मिलेगा तो विकास कार्यों में गति आ पायेगी. बैठक में नगर आयुक्त ने सभी जेइ से योजनाओं का अपडेट लिया और निर्देश दिया कि सभी योजनाओं की सात दिनों के अंदर प्राक्कलन तैयार करना होगा. साथ प्रत्येक दिन का रिपोर्ट भी देना होगा कि कितने प्राक्कलन बने हैं. जेइ को लापरवाही दूर करने का सख्त निर्देश दिया. बैठक में नल जल योजना का शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएं बगैर शुल्क वसूली का छाया मुद्दा बैठक में अधिकतर पार्षदों ने कहा कि अभी तक बुडको के द्वारा निर्धारित 34 वार्डों में समुचित रूप से नल जल योजना का शुद्ध पेय जल उपलब्ध नहीं कराया गया है. परंतु की गृह स्वामियों से होल्डिंग टैक्स के साथ पेयजल का भी शुल्क काटा जा रहा है. जब तक समुचित रूप से शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो जाता तब तक शुल्क वसूली पर रोक लगे. वार्ड 35 के पार्षद सगुप्ता ताजवर ने कहा कि टैक्स वसूली वाली कंपनी सभी वार्डों में बार बार अपने स्टाफ बदल देते हैं और वे नल जल का भी शुल्क काट रहें हैं. जिस पर शीघ्र रोक लगनी चाहिए. नगर आयुक्त ने कहा कि नल-जल की उपलब्धता की जांच करायी जायेगी. आवारा कुत्तों में वृद्धि के कारण होने वाली समस्याओं से निबटने के लिए डाॅग स्कायड का होगा गठन दिन-प्रतिदिन शहरी क्षेत्रों में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है. कुत्तों के काटे जाने की घटनाओं में एक ओर जहां वृद्धि हो रही हैं तो वहीं कभी कभी पागल कुत्ते द्वारा वृद्ध वो बच्चों पर जानलेवा हमला भी कर देते हैं. शहर की लगभग सभी गलियों में रात को आवारा कुत्तों का राज कायम हो जाता है जिससे लोगों को देर रात्रि आवश्यक कार्यों से आवागमन करने में कठिनाइयां महसूस हो रही है. लोग कुत्तों के डर के साये में ही रात्रि में आवागमन करते हैं. अब नगर निगम प्रशासन द्वारा डाॅग स्कायड टीम के गठन के बाद लोग राहत की सांस ले पायेंगे. पार्षदों ने पांच सूत्री मांग पत्र नगर आयुक्त व डीएम को सौंपा, आंदोलन की दी चेतावनी वार्ड नंबर 35 की पार्षद शगुप्ता ताजवर के नेतृत्व में नगर निगम के महिला पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को पांच सूत्री मांगों का मांग पत्र सौंपी. सभी वार्ड पार्षद ने कहा कि हम लोग वैसे ही मांगो को रखा है जो सुचारू रूप से निगम के कार्य व्यवस्था के लिए आवश्यक है. पत्र में विभागीय कार्य पर लगे रोक को अविलंब हटाने, पूर्व की भांति विभागीय कार्य कराने की अनुमति प्रदान करने और प्रत्येक 3 माह में टेंडर होना सुनिश्चित करने का मांग किया गया है. साथ ही जब तक संपूर्ण रूप से नगर में नगर वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं कराया जाएगा, तब तक कोई नल जल टैक्स पर रोक लगाने, प्रत्येक वार्ड में समान रूप से कार्य करवाने, जिस वार्ड में अभी तक कम कार्य हुआ है, वहां प्राथमिकता के आधार पर कार्य करवाने,पार्षद के परिवार की भरण-पोषण के लिए कम-से-कम 20,000 राशी मानदेय और पेंशन देना सुनिश्चित करने तथा पेंशन और दूसरी सुविधाएं भी पार्षदों को प्रदान की मांग की गयी. साथ ही पार्षदों ने प्रत्येक माह में कम-से-कम एक बार बोर्ड बैठक आयोजित करने की भी मांग उठाया है. जिससे कि पार्षद समय पर अपनी योजनाओं को बोर्ड में रख सके तथा अपने वार्ड की समस्याओं से भी मेयर और अधिकारियों को अवगत करा सकें. कहा कि मांगों को अति आवश्यक समझते हुए शीघ्रता से लागू किया जाए अन्यथा हम सभी वार्ड पार्षद विरोध या धरना प्रदर्शन के लिए विवश होंगे. बैठक में पार्षद गुलशन खातुन, सुलेखा कुमारी, विनय कुमार मिश्रा, नीलम देवी, गौरव कुमार, विपिन पासवान, शगुफ्ता ताजवर, रिंकी देवी, मंजू गुप्ता, नूतन देवी, शांति देवी, रेखा देवी, प्रियंका देवी, गोलकी देवी, नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी, कनीय अभियंता सहित अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel