बेगूसराय. शहर में बरसात को लेकर विभिन्न सड़कों के किनारे व अन्यत्र जगहों पर उग आए जंगल झाड़ की सफाई व स्वच्छता अभियान का सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी अनुराग कुमार व सूरज कुमार द्वारा स्थल पर निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के समय वार्ड संख्या 14 के पार्षद विनय मिश्रा एवं वार्ड संख्या तीन के पार्षद प्रतिनिधि मौजूद थे. सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी के निदेशानुसार नगर निगम द्वारा विभिन्न वार्डों में कई स्थानों पर स्वच्छता कार्य कराया जा रहा है.जिनमें एसबीआई मुख्य शाखा स्थित नगर निगम पार्किंग क्षेत्र में उगे झाड़-झंखाड़ एवं जंगल की सफाई, वार्ड संख्या दो सिंघोल स्थित सिंगल लाइन मुख्य सड़क किनारे एकत्रित कचरे के ढेर को उठाकर निर्धारित स्थल पर निस्तारण तथा उक्त स्थान की समुचित सफाई, वार्ड संख्या तीन उलाव ढाला क्षेत्र में फैले जंगल एवं झाड़-झंखाड़ की सफाई कराई गयी. वार्ड संख्या 43 (डायमंड पेट्रोल पंप के सामने) स्थित नाले की उड़ाही एवं जलनिकासी कार्य भी करायी जा रही है. महापौर पिंकी देवी ने कहा कि शहरवासी को जलजमाव व स्वच्छता जैसे किसी भी तरह की परेशानियां हो तो अविलंब नगर निगम कार्यालय को सूचित करें निगम प्रशासन द्वारा त्वरित सामाधान किया जाता है.महापौर ने आमजनों से अपने क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग प्रदान करने की अपील किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

