नावकोठी. डफरपुर पंचायत के वृंदावन में किसान गोष्ठी का आयोजन गुरूवार को किया गया.इसकी अध्यक्षता कृषि पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव ने की.किसान गोष्ठी का विषय सीड लैस नीबू की उन्नत खेती था.आत्मा परियोजना निदेशक अजीत कुमार ने राजेश रंजन के खेत में लगी नींबू खेत पर डेमो किया. उसने कहा कि परंपरागत खेती से हटकर उद्यानी खेती अधिक लाभकारी है.इसे खेतों में एक बार लगाने के उपरांत कई वर्षों तक इसका उत्पाद लिया जा सकता है.इसकी खेती के तरीके, देखभाल, खरपतवार नियंत्रण, कीट नियंत्रण आदि की वृहत जानकारी दी.मौके पर बीटीएम विवेकानंद सिंह, एटीएम सोनल सिंह, पूर्व आत्मा अध्यक्ष यशवंत कुमार, किसान सलाहकार जयशंकर कुमार, उद्यान पदाधिकारी राजाराम भारद्वाज, किसान शीला कुमारी, विभा देवी,चंदन कुमार, अवधेश सिंह, संजय कुमार, सावित्री देवी, किरण देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

