तेघड़ा. तेघड़ा प्रखंड के अटल कलाम भवन में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रामनरेश पासवान एवं संचालन बीडीओ राकेश कुमार ने किया. बैठक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा, सड़क मरम्मत, नल-जल योजना, आशा बहू बहाली सहित कई अहम मुद्दे जोर-शोर से उठाए गए. बरौनी दो पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अनुज यादव ने कहा कि बाढ़ का पानी कम होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित क्षेत्रों में नहीं पहुंची है. यहां लोग सर्दी, खांसी, बुखार और चर्म रोग से जूझ रहे हैं. ग्रामीण चिकित्सक मरीजों से मनमाना शुल्क वसूल रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा मजदूरी भुगतान में गड़बड़ी, आशा बहू की बहाली में देरी और बाढ़ सहायता राशि नहीं मिलने की शिकायत किया. उनका कहना था कि प्रखंड के करीब एक हजार लोगों को अब तक बाढ़ सहायता की राशि नहीं मिली है. पकठौल पंचायत के मुखिया पंकज कुमार सहनी ने कहा कि नल-जल योजना के कनेक्शन के लिए सड़कें तोड़ी गईं लेकिन अब तक उनकी मरम्मत नहीं हुई. जर्जर सड़कों पर बरसात का पानी जमा रहने से लोग घायल हो रहे हैं. वहीं पंचायत समिति सदस्य बिंदु कुमारी ने आंगनबाड़ी व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि 11 नंबर वार्ड में सेविका अपने घर से ही केंद्र चला रही है, जिससे बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र नहीं पहुंच रहे।पिपरा दोदराज पंचायत के मुखिया नीरज प्रभाकर ने शिकायत की कि 40 लाभुकों को जन वितरण प्रणाली विक्रेता से राशन नहीं मिल रहा है. चिल्हाय पंचायत के सदस्य संजीव कुमार ने आरोप लगाया कि दलित परिवार के एक बच्चे ऋषु कुमार चौधरी को मध्य विद्यालय रामपुर के शिक्षक रामबाबू राय ने इतनी बुरी तरह पीटा कि उसका पैर टूट गया और उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराना पड़ा. उन्होंने यह भी बताया कि इसी विद्यालय के 40 छात्र प्रधानाध्यापक की लापरवाही से वर्ष 2025 की मैट्रिक परीक्षा से वंचित रह गए थे. बैठक में जन्म प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज समय पर नहीं बनने से योजनाओं के लाभ से वंचित होने का मुद्दा भी उठाया गया. अंत में बीडीओ राकेश कुमार ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया. बैठक में मुखिया चंद्रभूषण सिंह, अनुराग कुमार सन्नी, अरविंद सिंह, ज्योति कुमार, महेंद्र ठाकुर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम उदय महतो,डा संजय कुमार चौधरी, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी झुमा भंडारी सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

