मटिहानी. बिहार राज्य खेल प्रतिभाखोज के अंतर्गत मशाल कार्यक्रम को लेकर मध्य विद्यालय लवहरचक में विद्यालयस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन रामदीरी पंचायत दो के मुखिया अभय कुमार एवं विद्यालय प्रधानाध्यापक पंकज कुमार राय ने फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर किया. इस प्रतियोगिता में यू 14 के अंतर्गत बाल एवं बालिका वर्ग के लिए लंबी कूद, कबड्डी, फुटबॉल, साइकिलिंग का प्रतियोगिता कराया गया.
बिहार राज्य खेल प्रतिभाखोज के तहत हुई विद्यालयस्तरीय प्रतियोगिता
लंबी कूद में प्रथम स्थान रघुनंदन कुमार, बालिका वर्ग में प्रथम स्थान डेजी कुमारी ने प्राप्त किया. इस मौके पर प्रधानाध्यापक पंकज कुमार राय, सेवानिवृत्ति शिक्षिका कुमारी कुंदन, शिक्षक हेमंत कुमार, अनुराग भारती, मंजू कुमारी, बंटी कुमारी , रजिया, रचना कुमारी, हरि सिमरन कुमार, खुशबू परवीन, तस्नूम, सहित सभी शिक्षक,विद्यालय के शिक्षा समिति के अध्यक्ष ,सचिव एवं सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

