9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को लगायी गयी एचपीवी वैक्सीन

प्रखंड के कुम्हारसो स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय में गुरुवार को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी वैक्सीन का टीका लगाया गया.

गढ़पुरा. प्रखंड के कुम्हारसो स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय में गुरुवार को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी वैक्सीन का टीका लगाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नेहाल फारूक ने कार्यक्रम के विषय में जानकरी देते हुए बताया कि दूसरे डोज से वंचित बालिकाओं को टीकौषधि दिया गया. उन्होंने कहा कि बालिकाओं के जीवन को बचाने के लिए यह टीका कारगर साबित होगी. उन्होंने बताया कि कस्तूरबा विद्यालय में 9 से 14 वर्ष आयुवर्ग की चिह्नित बालिकाओं को ह्यूमन पेपीलोमा वायरस का टीका के दूसरे डोज से वंचित टिकौषधि लगाकर गर्भाशय कैंसर से सुरक्षित रखने की विशेष पहल की जा रही है. स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि कैंसर से बचाव क लिए यह टीका दिया जाता है, बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. सामुदायिक उत्प्रेरक सुमन कुमार ने बताया कि हर साल 30 वर्ष की उम्र के बाद बहुत सी महिलाएं गर्भाशय कैंसर से ग्रसित हो जाती हैं. बताया गया कि शिविर में कुल 100 बालिकाओं को टीका लगाया गया. टीकाकरण के पश्चात सभी सभी बालिकाओं को सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया गया. मौके पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पूजा कुमारी, एएनएम संगीता कुमारी, डब्लूएचओ से मुकेश कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर विपिन कुमार उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel