24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्यकर्मी अपने कर्तव्य में नहीं बरतें लापरवाही : मनीष

स्वास्थ्यकर्मी अपने कर्तव्य का ठीक ढंग से पालन करें, किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

खोदावंदपुर. स्वास्थ्यकर्मी अपने कर्तव्य का ठीक ढंग से पालन करें, किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यह निर्देश खोदावंदपुर बीस सूत्री अध्यक्ष मनीष कुमार ने दी. वे बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर के सभागार में चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं आशा कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक कर रहे थे. 20 सूत्री अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों ने प्रखंड क्षेत्र में संचालित 11 स्वास्थ्य उप केंद्रों के क्रियाकलापों कि भी समीक्षा की और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जरुरतमंदों तक पहुंचाने की अपील की. उन्होंने खोदावंदपुर सीएचसी में नवजात शिशु के जन्म के समय स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा बक्शीश के नाम पर रुपये मांगे जाने की शिकायत सामने आ रही है, जिसपर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि अगर इस तरह की शिकायत पुनः मिलेगी तो दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. वहीं बीस सूत्री उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को डीबीटी के माध्यम से भुगतान करने की मांग की. साथ ही बेहतर तरीके से अस्पताल संचालन करने, आशा बहू के चयन प्रक्रिया में पार्दर्शिता बरतने की भी बात कहीं. बैठक में सदस्य कुंदन कुमार झा, मोहम्मद अखलाक, पूर्व मंत्री अशोक कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल प्रसाद, डॉ आरएन शर्मा, बीसीएम वकील मोची, बीएमसी रंजीत कुमार, संजीव कुमार के अलावे आशा फैसिलिटेटर अवनीशा कुमारी, अंजू कुमारी एवं सभी आशा कार्यकर्ता शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel