10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेलो बखरी प्रतियोगिता में गोला फेंक में गुड़िया और राहुल रहे अव्वल

अभाविप बखरी नगर इकाई के तत्वाधान में मंगलवार को गोला फेक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

बखरी. अभाविप बखरी नगर इकाई के तत्वाधान में मंगलवार को गोला फेक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अभाविप के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित खेलो बखरी सीजन–4 प्रतियोगिता के तहत नगर क्षेत्र में विगत एक हफ्ते से विभिन्न प्रकार के खेलकूद का आयोजन कराया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को बच्चों ने गोला फेंक कर शारीरिक दक्षता का प्रदर्शन किया.इस अवसर पर अभाविप के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल कहा कि विद्यार्थी परिषद खेल के माध्यम से समाज को रचनात्मक दृष्टिकोण की ओर ले जाने का प्रयास कर रही है. संस्था की स्थापना ही छात्रों के उत्तरोत्तर विकास के लिए हुआ है.यह कार्यक्रम युवाओं को खेल से जोड़कर उनकी प्रतिभा को विकास करने लिए उचित मंच है. उन्होंने कहा कि शारीरिक दक्षता में उत्तीर्ण हुए बच्चे मानसिक रूप से भी मजबूत होते हैं.वहीं नगर मंत्री रविन्द्र कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद युवाओं के सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध रहने वाला संगठन है. खेलों के माध्यम से अपने नेतृत्व कौशल को विकसित और परिष्कृत करना जारी रख सकते हैं. कार्यक्रम संयोजक सौरभ कुमार ने सफल हुए प्रतिभागियों के बारे में जानकारी देते हुए कहां कि गोला फेक प्रतियोगिता में ग्रुप ए से भवेश, प्रवीण,अमन,रूप,स्वीटी,सोनम क्रमशः प्रथम तीन स्थान पर थे. वहीं ग्रुप बी से प्रथम स्थान विकास, मोनिका, द्वितीय स्थान जयराम, अमृता, तृतीय स्थान विपिन, सोनी कुमारी ने प्राप्त किया. जबकि ग्रुप सी से राहुल, शाहिद और अंकित, गुड़िया, बिंदु, सोनाली प्रिया प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे. इससे पूर्व नवनिर्वाचित जिला संयोजक अनुभव आनंद और प्रांत सोशल मीडिया सहसंयोजक शिल्पी राठौर को अभाविप कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया है. मौके पर नगर सहमंत्री कृष्णा पोद्दार, पुष्पम, विकास सिंह, सुशांत पोद्दार, मणिरत्नम,बिट्टू, अंकित, सूरज, विकास सहनी, सुमित, नवजोत, शंभु आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel