बरौनी. फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत अवध-तिरहुत रोड में एक निजी गोदाम में काम कर रहे ग्रिल पट्टी दुकान मालिक एवं एक मजदूर काम के दौरान ऊंचाई से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल दोनों व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए बरौनी लाइफ लाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना 04 अगस्त मंगलवार के शाम की बतायी जा रही है. घायल की पहचान फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्रील पट्टी दुकान मालिक नगर परिषद बरौनी वार्ड 06 निवासी लगभग 37 वर्षीय प्रमोद शर्मा व फुलवड़िया गंज निवासी लगभग 35 वर्षीय रूस्तम आलम के रूप में किया गया. जानकारी के मुताबिक लाइफ लाइन अस्पताल में भर्ती गंभीर रूप से घायल प्रमोद शर्मा को 04 अगस्त की देर शाम नाजुक स्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया, जहां 06 अगस्त बुधवार की अहले सुबह ग्रील पट्टी दुकान मालिक प्रमोद शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं दुसरा घायल मजदूर की स्थिति सामान्य है. मौत की सूचना के बाद मृतक के पत्नी और बच्चों का रो रोकर बुराहाल है. वहीं घटना की सूचना पर फुलवड़िया थाना पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है. जिसका लालन पालन परिवार के लिए चिंता का विषय है. स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि राहुल कुमार ने बताया कि मृतक काफी मिलनसार स्वभाव के समाजसेवी व्यक्ति थे. समाज को उनकी कमी हमेशा खलेगी. उनकी मौत की खबर मर्माहत करने वाला है. फुलवड़िया थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

