10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संपत्ति के लोभ में दो साल की बच्ची की हत्या, कुएं से मिली लाश

19 अगस्त से लापता बच्ची की लाश देर रात गांव में ही घर से थोड़ी दूर स्थित कुएं से बरामद की गयी है.

बेगूसराय. 19 अगस्त से लापता बच्ची की लाश देर रात गांव में ही घर से थोड़ी दूर स्थित कुएं से बरामद की गयी है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव की है. इस मामले में पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतका कैथमा गांव के रहने वाले रुपेश यादव की पुत्री देविका कुमारी (2) वर्ष है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रुपेश यादव इराक में नौकरी करता है और उसकी पत्नी अपनी इकलौती बेटी देविका के साथ गांव में रहती है. 19 अगस्त की शाम देविका खेलते-खेलते अचानक गायब हो गयी थी. परिजनों ने खोजबीन की, तो कुछ पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. उसी दिन से पुलिस और परिजन लगातार खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा था. इधर, परिजनों ने आशंका जतायी थी कि देविका की चाची बेबी देवी (पति- अरविंद यादव) इस घटना में शामिल हो सकते हैं. कल काफी दबाव दिए जाने पर पता चला कि घर से थोड़ी दूर स्थित कुएं में देविका की लाश है. इसके बाद रात करीब 1:00 बजे पुलिस की मौजूदगी में कुएं से देविका की लाश बरामद की गयी. घटना के बाद त्वरित इस कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देविका के चाचा अरविंद यादव, उसकी पत्नी बेबी देवी, पुत्र मंतोष कुमार एवं प्रिंस कुमार को हिरासत में ले लिया. सभी से पूछताछ चल रही है. वहीं इकलौती संतान की मौत से कोहराम मचा हुआ है. परिजन कुछ बोलने की स्थिति में नहीं हैं. बताया जा रहा है कि रुपेश यादव को एकमात्र पुत्री ही थी, बेटा या अन्य संतान नहीं था. रुपेश इराक में रहकर अच्छी कमाई कर रहा था, जिससे चाची चाहती थी कि इसको कोई संतान नहीं रहे, तो संपत्ति हमारी हो जाएगी. इसी लोभ में घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन और हिरासत में लिए गए चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है तथा तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel