बेगूसराय. बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री एवं भाजपा विधायक नितिन नवीन बेगूसराय स्थित एसबीएसएस कॉलेज में रविवार को आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब बिहार की जनता गठबंधन विरोधियों को कभी भी सत्ता में वापस नहीं लाने वाली, क्योंकि जनता ने ठान लिया है कि विकास की नीति को ही आगे बढ़ाना है. अपने संबोधन में मंत्री नितिन नवीन ने बेगूसराय के लिए चल रही और प्रस्तावित योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि आने वाले समय में यह जिला विकास की नयी पहचान बनने जा रहा है. स्थानीय विधायक के सहयोग से कई विकासात्मक योजनआएं चल रही हैं. इसमें 393 करोड़ की लागत से बनने वाला सिमरिया से लखमिनियां-बलिया पथ (बेगूसराय बाइपास) का चौड़ीकरण, 30 करोड़ की लागत से बनने वाला तेघड़ा-मुबारकपुर पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण, 135 करोड़ की लागत से बखरी से बहादुरपुर (खगड़िया बॉर्डर) तक नए बाइपास का निर्माण समेत कई अन्य परियोजना शामिल है. इसके साथ ही सुल्तानगंज से भागलपुर (सबौर) तक बनने वाला 4-लेन गंगा पथ परियोजना, जिसकी लंबाई 40.80 किलोमीटर है और लागत 4850 करोड़ रुपये है, तेजी से प्रगति पर है। मंत्री जी ने कहा कि यह सभी योजनाएं सिर्फ एनडीए सरकार की दूरदर्शिता और विकास के संकल्प के कारण संभव हो पाया है. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संयुक्त पहल ने ही बिहार के हर छोटे-बड़े शहर में सुविधा पहुंचाई है. वृद्धा पेंशन, युवाओं के लिए रोजगार, बिजली बिल माफी, सड़क निर्माण और नल-जल योजना जैसे कार्य एनडीए की सरकार ने पूरे किए हैं. जबकि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे नेता बिहार में केवल अपना राजनीतिक रोजगार खोजने आते हैं. उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं कि बिहार किस हालात से बाहर निकला है. लालू राज के अंधकारमय दौर को याद करते हुए मंत्री जी ने कहा कि उस समय लोग शाम ढलते ही घर से निकलने से डरते थे, जबकि आज एनडीए सरकार में लोग रातभर मरीन ड्राइव जैसी चमचमाती सड़कों पर परिवार संग घूमते हैं और वीडियो बनाते हैं. यही नया बिहार है. मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि एनडीए सरकार ने उन इलाकों तक विकास पहुंचाया है जहां पहले सड़क, बिजली और आधारभूत सुविधाओं का नामोनिशान तक नहीं था. लालटेन युग का महात्मा गांधी सेतु और आज एनडीए सरकार में बना 6-लेन गांधी सेतु इसका जीता जागता उदाहरण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के प्रयास से बेगूसराय के लिए नया आधुनिक पुल स्वीकृत हुआ है, जो एलइडी युग का प्रतीक है और आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित और सशक्त भविष्य देगा.
बिहार में एक बार फिर से बनेगी एनडीए की सरकार : रामकृपाल
इस मौके पर पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. बेगूसराय में विकास जिस रफ्तार से हुई है वह किसी से छिपी हुई नहीं है. इस मौके पर पूर्व सांसद महाबलि सिंह कुशवाहा, लोजपा आर की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष शोभा सिन्हा पासवान, पूर्व विधायक डॉ रणविजय सिंह, प्रो शकील हाशमी (प्रदेश अध्यक्ष, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, हम), भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय, लोजपा आर जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान, भाजपा नेता मृत्युंजय कुमार वीरेश, कृष्ण मोहन पप्पू समेत अन्य नेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

