25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रील बनाने के लिए चार युवकों ने गंगा में लगायी छलांग, दो की गयी जान

नयागांव थाना क्षेत्र के नयागांव गंगा घाट में शुक्रवार को स्नान करने के क्रम में रिल बना रहे दो युवक डूब गये.

मटिहानी. नयागांव थाना क्षेत्र के नयागांव गंगा घाट में शुक्रवार को स्नान करने के क्रम में रिल बना रहे दो युवक डूब गये. डूबे युवकों में महमदपुर निवासी अवधेश पासवान के 21 वर्षीय कुंदन कुमार एवं नरेश पासवान के 22 वर्षीय सन्नी कुमार शामिल हैं. दोनों के शव बरामद हो गये हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि महमदपुर निवासी अवधेश पासवान के पुत्र कुंदन कुमार, नरेश पासवान के पुत्र सन्नी कुमार, गोहिल पासवान के 20 वर्षी पुत्र रूपेश कुमार एवं 19 वर्षीय दिलखुश कुमार नयागांव गंगा घाट पर आया. कुंदन कुमार एवं सन्नी कुमार गंगा नदी में स्नान करने लगा. वहीं रूपेश कुमार गंगा घाट पर बैठकर उसका वीडियो शूट करने लगा. रील बनाने के चक्कर में कुंदन कुमार एवं सन्नी कुमार उछल कूद करते हुए गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसे डूबता हुआ देखकर घाट पर बैठे दिलखुश कुमार उसे बचाने के लिए गंगा नदी में कूद गया और बचाने के चक्कर में वह भी डूबने लगा. रूपेश कुमार भी तीसरे युवक को डूबता देख वह भी गंगा के पानी में कूद गया. वह दिलखुश को बचाने में सफल रहा, परंतु कुंदन और सन्नी को बचाने में असफल रहा. ग्रामीणों ने बताया कि यह चारों युवक मध्य विद्यालय बलहपुर के प्रांगण में बन रहे खेल के मैदान के ढलाई के कार्य करने के लिए आया था. वहां कार्य स्थगित हो गया, तो यह चारों युवक गंगा स्नान करने के लिए चला गया. जहां कुंदन और सन्नी गंगा नदी में डूब गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नयागांव थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार एवं अंचलाधिकारी पृथा अखौरी को दी. सूचना पाकर अंचलाधिकारी पृथाअखौरी एवं नयागांव थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel