बेगूसराय. जिलास्तरीय चार पदाधिकारी के ट्रांसफर उपरांत डीएम तुषार सिंगला ने कार्यालय कक्ष में विदाई सह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता मो फरीद एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा कुमारी का सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान डीएम ने कहा कि ट्रांसफर नौकरी सेवाकाल का एक हिस्सा है. डीएम ने सभी पदाधिकारी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. इस मौके पर डीडीसी प्रवीण कुमार, सहायक समाहर्ता अजय यादव, नव-प्रतिनियुक्त जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

