बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर बुधवार को बछवाड़ा थाना की पुलिस ने छापेमारी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष परेंन्द्र कुमार ने बताया कि रसीदपुर गांव में छापेमारी कर महेश्वर चौधरी का पुत्र राहुल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से चार लीटर देसी शराब बरामद हुआ. वहीं अरवा पंचायत के अरवा गांव में छापेमारी कर शराब मामले के वारंटी ज्ञानी सहनी का पुत्र हरिचन्द्र सहनी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. ग्रामीणों की सूचना पर कादराबाद निवासी नुरूल हंसदा अंसारी का पुत्र लालो अंसारी व साढ़ा निवासी देव नारायण चौरसिया का पुत्र विपिन चौरसिया को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया. चारों आरोपियों से पूछताछ के उपरांत न्यायिक हिरासत बेगूसराय भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

