बखरी. किसानों के लिए राहत भरी खबर है. बखरी अनुमंडल मुख्यालय में अब दोमंजिला आधुनिक कृषि कार्यालय भवन का निर्माण किया जायेगा. इसका वर्चुअल शिलान्यास सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के मीठापुर स्थित कृषि भवन से किया. बखरी के साथ-साथ राज्यभर के 62 अनुमंडलों में नए कृषि भवनों के निर्माण की प्रक्रिया एकसाथ शुरू हुई है. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अवनीत यादव ने बताया कि यह भवन अनुमंडल मुख्यालय के निकट बंदोबस्त कार्यालय के बगल में एक वर्ष के भीतर बनकर तैयार होगा. इसके निर्माण पर 81 लाख 84 हजार 363 रुपये की लागत आयेगी. यह भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा, जिसमें किसानों के बैठने की समुचित व्यवस्था, तकनीकी सहायता, कृषि संबंधी जानकारी और सरकारी योजनाओं की जानकारी व सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. भवन के बन जाने से किसानों को अब अपने कार्यों के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. विशेष मामलों को छोड़ अधिकांश कृषि कार्य यहीं निबटाये जा सकेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अवसर पर बिहार कृषि मोबाइल एप और खरीफ महाअभियान 2025 की भी शुरुआत की. मोबाइल एप के माध्यम से किसानों को कृषि परामर्श, मौसम की जानकारी, फसल बीमा और सरकारी योजनाओं की डिजिटल जानकारी सुलभ होगी. वहीं खरीफ महाअभियान का उद्देश्य राज्य में खरीफ फसलों की बुआई और उत्पादन को बढ़ावा देना है. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी कुमार सौरभ, प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव, सहायक अभियंता राहुल कुमार, जदयू नेता बीके राय और नावकोठी के मुकेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे. सभी ने अनुमंडल सभागार में मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम में भाग लेकर किसानों को जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है