9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : मंझौल में अनुमंडल कृषि कार्यालय भवन की नीव रखी गयी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना से वर्चुअल माध्यम से मंझौल अनुमंडल परिसर में प्रस्तावित अनुमंडल कृषि कार्यालय भवन की आधारशिला रखी.

मंझौल. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना से वर्चुअल माध्यम से मंझौल अनुमंडल परिसर में प्रस्तावित अनुमंडल कृषि कार्यालय भवन की आधारशिला रखी. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी गौरव शर्मा, पत्रकार महेश भारती, किसान सलाहकार विमल भारती सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि करोड़ों की लागत से बनने वाले इस भवन से किसानों को स्थानीय स्तर पर कृषि तकनीक, बीज और सरकारी योजनाओं की जानकारी सुलभ होगी. इससे खेती में तकनीकी सुधार और उत्पादकता बढ़ेगी. उन्होंने किसानों से खरीफ सीजन के लिए अनुदानित बीज का लाभ लेने की अपील की. हालांकि, नारियल फोड़ते समय एक अप्रत्याशित घटना घटी. जैसे ही एसएओ गौरव शर्मा ने नारियल फोड़ा, भवन की एक ईंट टूट कर दो भागों में विभाजित हो गयी. इसे देखकर सभी लोग चौंक गये. एसएओ ने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने भवन निर्माण विभाग को निर्देश देने की बात कही कि निर्माण में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel