9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं के साथ पूर्व विधायक ने किया संवाद

बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी अमिता भूषण बरौनी प्रखंड अंतर्गत मैदा पंचायत में स्थानीय लोगों और खासकर महिलाओं से संवाद कार्यक्रम किया.

बेगूसराय. बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी अमिता भूषण बरौनी प्रखंड अंतर्गत मैदा पंचायत में स्थानीय लोगों और खासकर महिलाओं से संवाद कार्यक्रम किया. संवाद कार्यक्रम में वर्तमान सरकार की नाकामियों पर विस्तृत चर्चा के साथ कांग्रेस की महत्वाकांक्षी योजना हर घर अधिकार के बारे मे विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम के आखिर में प्रियदर्शनी उड़ान योजना के अधीन महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड वितरण का कार्य भी किया गया. श्रीमती भूषण ने सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगों से कहा कि सरकार वोट की चोरी कर आपके अधिकार आपके आरक्षण को छीनने का प्रयास कर रही है. बाबा साहब ने हमें जो वोट का अधिकार दिया था. आज वो खतरे में है. आप सब समग्र रहकर अपना क़ीमती वोट बचाने का हर संभव प्रयास करें. हमने अपने विधायी कार्यकाल में जो विकास का प्रयास जारी रखा उसकी तुलना करें. महागठबंधन की सरकार आपके जीवन को बदलने, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, मां बहन को 2500 रुपया हर महीने सम्मान राशि देने को प्रतिबद्ध है. विकास हमारी सोच है पहले भी किया हैं और आगे भी करेंगे. मौके पर युवा कांग्रेस के प्रभारी राजाश्रय चौहान, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय सिंह, राहुल कुमार,राम पदार्थ यादव,प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह,पंचायत अध्यक्ष फरहान सिद्दीकी, शबीर मुंशी,रूस्तम पहलवान जी, वार्ड पार्षद रीना पासवान, दिनेश यादव, ललन कुमार,रामसागर पंडित,गयासुदीन कुमार, ज़िला पार्षद अमित कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel