बेगूसराय. पूर्व विधायक अमिता भूषण ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा कर लोगों से आशीर्वाद प्राप्त किया और पंचायत के विभिन्न स्थानों पर सैकड़ों महिलाओं को संबोधित किया. उन्होंने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि सरकार बनने पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया. पदयात्रा के दौरान स्थानीय लोगों ने बाजार नाला की दयनीय स्थिति की ओर भी ध्यान दिलाया. श्रीमती भूषण ने कहा कि वीरपुर हमेशा से प्रगतिशील समाज का प्रतीक रहा है, जो जाति और धर्म से ऊपर उठकर विकास की राजनीति में विश्वास करता है. इससे पूर्व श्रीमती भूषण ने सदर प्रखंड के रजौरा निवासी भगवान प्रसाद की असामयिक मृत्यु पर उनके परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की. इसके बाद मोहनपुर के युवक की दुर्घटना और खम्हार व हैबतपुर में युवक की हत्या से दुखी परिजनों से भी उन्होंने मुलाकात की. पदयात्रा में प्रखंड अध्यक्ष धर्म राज सहनी, सदर प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, अनिल सिंह, अनजनी सिंह, आनंद कुमार, रूपेश कुमार, अमित साह, हीरा कुमार, रामजीवन पासवान, दिलीप पासवान, अनिल यादव, अर्जुन पासवान, रंजीत चौधरी, खुशीलाल, जीतो साह, राममूर्ति सिंह, संजीव सिंह, चंदेश्वर सिंह, विजय सिंह, अंजनी सिंह, पप्पू सिंह, वोकु सिंह, अकलू यादव, सोनू कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे. पदयात्रा के दौरान जनता ने विधायक से अपने क्षेत्र के विकास और सामाजिक समस्याओं पर विचार साझा किए और उन्हें सक्रिय भूमिका निभाने की अपेक्षा जतायी. महिलाओं की भागीदारी और आस्था को देखते हुए पदयात्रा ने समाज में सकारात्मक संदेश देने का काम किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

