10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भवन का छज्जा निकालने से मना करने पर पूर्व मुखिया के साथ मारपीट, दो घायल

थाना क्षेत्र के रुदौली पंचायत में शुक्रवार की देर शाम सड़क पर छत का छज्जी निकाले जाने के दौरान पूर्व मुखिया के मना करने पर दुसरे पक्ष के लोगो ने पूर्व मुखिया की जमकर पिटाई कर दी.

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रुदौली पंचायत में शुक्रवार की देर शाम सड़क पर छत का छज्जी निकाले जाने के दौरान पूर्व मुखिया के मना करने पर दुसरे पक्ष के लोगो ने पूर्व मुखिया की जमकर पिटाई कर दी. जिससे पूर्व मुखिया समेत मुखिया के भतीजे बुरी तरह से घायल हो गया. ग्रामीणों की मदद से दोनों घायल को इलाज के लिए बेगूसराय अस्पातल भेजा गया. घायल की पहचान रुदौली पंचायत के निवासी पूर्व मुखिया सुनील कुमार सिंह व उसके भतीजे अमित कुमार के रूप में की गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि रुदौली पंचायत के पूर्व मुखिया बीती रात एक पंचायती के क्रम में जा रहे थे उसी वक्त लोगों ने शिकायत की कि गांव के ही शिवजी शर्मा के द्वारा भवन निर्माण के क्रम में छज्जे को बढ़ाकर सड़क की तरफ निकाल दिया गया है. आने वाले दिनों में इससे राहगीरों को परेशानी होगी. इसी बात की शिकायत जैसे ही पूर्व मुखिया ने शिवजी शर्मा से की तभी उनके घर से एक युवक निकालकर पूर्व मुखिया पर ईंट बरसाने लगा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. घटना के वक्त जब पूर्व मुखिया के भतीजे अमित कुमार ने देखा कि उनके चाचा पर जानलेवा हमला किया जा रहा है तब वह दौर कर अपने चाचा की जान बचाने पहुंचा. लेकिन उसी वक्त शिवजी शर्मा ने बसूला से अमित कुमार पर हमला कर दिया. जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना परिजनों ने बछवाड़ा थाना को दिया. मौके पर पहुंचकर बछवाड़ा थाने की पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है तथा आक्रोशित लोगों को भी शांत करवाया. वही पुलिस ने मारपीट व जानलेवा हमले के दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व मुखिया के भाई द्वारा आवेदन दिया गया है, प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel