बेगूसराय. जिले के शाम्हो थाना क्षेत्र के अकबरपुर बरारी पंचायत के वार्ड नंबर 4 में जगनसैदपुर गांव में मोहन बिंद के घर में नया गैस सिलिंडर चेक करने के क्रम में आग लग गयी. आग की चपेट में आने से दो घरों को काफी नुकसान पहुंचा. जिसमें लाखों की क्षति बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. स्थानीय वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सुबोध कुमार ने बताया कि बड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

