मंझौल. गुरुवार को चेरियाबरियारपुर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में कृषि विभाग की ओर से विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी क्रम में गोपालपुर स्थित पंचायत कृषि कार्यालय में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी गौरव शर्मा के नेतृत्व में किसानों को विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम के बारे में बताया गया. कार्यक्रम के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि सरकार किसानों की आय बढाने के प्रति संकल्पित हैं. इस मद्देनजर कृषि एवं कल्याण मंत्रालय तथा निर्देशक बामेती पटना के निर्देश के आलोक में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को उन्नत कृषि तकनीक, नयी किस्म के बीज तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकरी दी गयी है, इसके अलावे प्राकृतिक खेती को बढावा देने, खरीफ मौसम में धान की सीधी बुआई, फसल विविधीकरण ,मुद्दा स्वास्थ्य कार्ड में सुझायी गयी विभिन्न फसलों के चयन,संतुलित खाद के प्रयोग आदि बिन्दुओं पर विस्तार से किसानों को बताया गया. उन्होंनें कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से किसानों को प्रशिक्षण देकर जागरूक किया जायेगा. मौके पर प्रशिक्षु बीएओ साक्षी कुमारी, कृषि वैज्ञानिक विपिन कुमार, आत्मा अध्यक्ष बिमलेश कुमार, कृषि समन्वयक राजेश कुमार, किसान सलाहकार विजय कुमार, सहायक तकनीक प्रबंधक मुकुल कुमार आदि मौजूद थे. इसी तरह खांजाहांपुर एवं मंझौल तीन पंचायत में भी उक्त कार्यक्रम आयोजित की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है