29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषि के क्षेत्र में चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं किसान

कृषि को विकसित करने के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ सभी किसान उठायें.

खोदावंदपुर. कृषि को विकसित करने के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ सभी किसान उठायें. इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड बनवाकर स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं का फायदा भी लें. यह बातें प्रभारी बीडीओ प्रीति कुमारी ने बुधवार को कहीं. वे इ-किसान भवन खोदावंदपुर में आयोजित खरीफ महाअभियान सह कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि सरकार कृषि को उन्नत बनाना चाहती है. किसानों को इसके लिए हर सुविधा उपलब्ध करवा रही है. वहीं कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में उप परियोजना निदेशक अजीत कुमार ने कहा कि सरकार किसानों को रियारती दर पर कृषि संयंत्र उपलब्ध करा रही है. नवीनतम तरीके से खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इस मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष मनीष कुमार ने प्रखंड स्तरीय खरीफ महाअभियान सह कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह काबिले तारीफ की बात है. उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ जरुरतमंद किसानों तक पहुंचाने की अपील की. साथ ही इसी तरह का प्रशिक्षण पंचायत स्तर पर आयोजित कर किसानों को लाभान्वित करने की बात कहीं. वहीं प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सुमन ने कहा कि खेती करने वाले किसानों को सरकार किसान सम्मान निधि योजना के तहत आर्थिक सहायता कर रही है. किसानों को रियायती दर पर उन्नत बीज भी उपलब्ध करायें जा रहे हैं. खोदावंदपुर कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल ने प्राकृतिक खेती के गुणों से किसानों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती एक रसायन मुक्त कृषि प्रणाली है, इसमें गोबर, गोमूत्र व अन्य जैव संसाधन का अधिक से अधिक उपयोग होता है. उन्होंने जैविक खेती पर चर्चा करते हुए कहा कि इससे मृदा स्वास्थ्य में न केवल सुधार होता है, वरन लाभकारी सूक्ष्म जीवों में वृद्धि भी होती है. इसके अलावे जैविक खेती में मिट्टी की नमी धारण क्षमता में बढ़ोतरी भी होती है. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन बीस सूत्री अध्यक्ष, बीएओ, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अमृत किशोर राय आत्मा अध्यक्ष राम पदारथ महतो सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मंच संचालन प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रजनी रानी ने की. कार्यक्रम में कृषि समन्वयक मनोरंजन कुमार, रंजय कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक मणिमेशानंद, किसान सलाहकार रंजीत राम, रघुनंदन महतो, कंचन कुमारी, शरद ठाकुर, रंजन रजक आदि ने किसानों के लिए संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. मौके पर बीस सूत्री सदस्य सहित क्षेत्र के सैकड़ों किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel