13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसबीआइ के आरबीओ कार्यालय के समक्ष किसान महापंचायत ने किया प्रदर्शन

फसल बीमा योजना से वंचित कर एनडीए की सरकार ने बिहार के किसानों को प्राकृतिक आपदाओं, महाजनी सूद, बैंक ऋण ब्याज एवं कृषि बाजार कॉरपोरेटी लूट का गुलाम बनाकर रख दिया है.

बेगूसराय. फसल बीमा योजना से वंचित कर एनडीए की सरकार ने बिहार के किसानों को प्राकृतिक आपदाओं, महाजनी सूद, बैंक ऋण ब्याज एवं कृषि बाजार कॉरपोरेटी लूट का गुलाम बनाकर रख दिया है. यह सर्ववीदित है कि वर्ष 2024 में पहले सूखा और फिर बाढ ने बेगूसराय जिला सहित मटिहानी के कृषि, किसानी, खेती और पशुपालन पर आधारित जीवन जीने वाले किसानों-मजदूरों के रोजमर्रे के जीवन को बर्बाद और तहस नहस कर डाला. ऊपर से महाजनी कर्जा एवं बैंक ऋण ब्याज तथा उसकी वसूली, सर्टिफिकेट केस और कुर्की गिरफ्तारी वारंट किसान परिवारों के लिए फांसी का फंदा बन चुका है. उक्त बातें केसीसी, कृषि एवं पशुपालन ऋण धारक किसान संघर्ष समिति मटिहानी के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के हर हर महादेव चौक बेगूसराय स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक आरबीओ कार्यालय के समक्ष आयोजित रामदीरी किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए मटिहानी के बेगूसराय जिला पार्षद सह माकपा नेता अंजनी कुमार सिंह ने कही.उन्होंने कहा कि 13 फरवरी 2025 को एसबीआइ आरबीओ. कार्यालय के समक्ष आयोजित किसान प्रदर्शन के दौरान तत्कालीन क्षेत्रीय प्रबंधक के साथ बैंक के ऋण समाधान योजना को सुखार बाढ़ पीड़ित किसानों के ऋण माफी किसान सहायता योजना बनाने के समझौता पर सहमति हुई थी. उक्त समझौता के आलोक में रामदीरी में कैंप भी लगा. बहुत सारे किसानों को समझौता का लाभ भी दिलाया गया, लेकिन बाद में कैंप के माध्यम से सारे किसानों को मूलधन का 30 प्रतिशत लेते हुए ब्याज समेत मूलधन के 70 प्रतिशत ऋण माफ करने की कार्रवाई में एसबीआइ रामदीरी शाखा द्वारा धोखाधड़ी की जाने लगी. इसीलिए आज दोबारा फिर भारतीय स्टेट बैंक के आरबीओ. कार्यालय के समक्ष किसान महापंचायत का आयोजन करना पड़ा है. किसान महापंचायत के समक्ष वार्ता का प्रस्ताव लेकर आये नये क्षेत्रीय प्रबंधक विद्या भूषण प्रसाद के समक्ष किसानों के पांच सूत्री मांगपत्र का प्रस्ताव रखते हुए जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह ने बिहार में कृषि फसल बीमा को अविलंब फिर से चालू करने, केसीसी ऋण धारक किसानों का ऋण माफ करने, किसानों के विरूद्ध सर्टिफिकेट केस वापस लेने, गिरफ्तारी वारंट और कुर्की वारंट नोटिस को खारिज करवाने की मांग की. नव पदस्थापित क्षेत्रीय प्रबंधक विद्या भूषण प्रसाद ने किसान महापंचायत के समक्ष अपनी बात रखते हुए एक सप्ताह का समय लेकर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया. मटिहानी अंचल केसीसी एवं कृषि ऋण धारक किसान संघर्ष समिति द्वारा एसबीआइ के आरबीओ कार्यालय के समक्ष आयोजित रामदीरी किसान महापंचायत धरना की अध्यक्षता रामदीरी के वरिष्ठ किसान नेता अवधेश प्रसाद सिंह ने की. संचालन पंकज कुमार सिंह ने किया. किसान महापंचायत को जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा एवं ट्रेड यूनियन नेता अभिनंदन झा, बिहार राज्य किसान सभा जमाल रोड के मटिहानी अंचल अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, किसान नेता मनोहर सिंह, देवेंद्र प्रसाद सिंह, पंकज कुमार, रामगिरी पैक्स अध्यक्ष निरंजन कुमार उर्फ रिंकू, अर्जून तांती, व्यास सिंह, बौकू सिंह एवं भगवान सिंह ने सम्बोधित करते हुए समझौता लागू नहीं किये जाने पर और भी धारदार किसान आंदोलन चलाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel