9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेवानिवृत्ति के बाद सहायक शिक्षिका को दी गयी विदाई

राजकीयकृत मध्य विद्यालय मकसपुर की सहायक शिक्षिका रेणु कुमारी की सेवा निवृत्ति के बाद सोमवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

चेरियाबरियारपुर. राजकीयकृत मध्य विद्यालय मकसपुर की सहायक शिक्षिका रेणु कुमारी की सेवा निवृत्ति के बाद सोमवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मध्य विद्यालय मंझौल बाजार के एचएम राजेश कुमार और कार्यक्रम संचालन स्कूल के एचएम भवेश कुमार शर्मा नें किया. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद चिह्नित मध्य विद्यालय चेरियाबरियारपुर के एचएम संजय कुमार सिंह नें कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज के बौद्धिक उन्नयन के लिए आवश्यक हैं. उन्होंने सभी से विद्यालय के शैक्षिक स्तर को और ऊंचा बनाने के लिए हमेशा काम करने की अपील की. बीइओ मो अतहर हुसैन नें सेवानिवृत्त शिक्षिका को कर्मठ एवं शालीन बताते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं. विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पत्रकार एवं लेखक महेश भारती ने सेवानिवृत्ति के बाद भी सामाजिक दायित्वों से जुड़े रहकर रचनात्मक कार्य करने की बात कही. उन्होंने सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने को कहा. कवि एवं साहित्यकार दीनानाथ सुमित्रा ने अपनी रचनाओं से लोगों को मुग्ध कर दिया. आदर्श मध्य विद्यालय मोहनपुर के एचएम विनय कुमार सिंह ने सेवानिवृत्त शिक्षिका के दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना की. इससे पहले सेवानिवृत्त शिक्षिका तथा आगत अतिथियों को अंग वस्त्र, फूल माला आदि देकर सम्मानित किया गया. स्वागतगीत भारती, मुशर्रत एवं सोनाक्षी नें प्रस्तुत किया. मौके पर बीआरसी के लेखापाल मुकेश कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षिका के पति रमाकांत पासवान, अजय चौधरी, एचएम संजय सहनी, नीरज कुमार, गौरी शंकर तांती, जगन्नाथ सहनी, शिक्षक ब्रजेश पाठक, कुमकुम कुमारी, पंकज कुमार, वरुण कुमार सिंह, शंभू कुमार, रंजू कुमारी, कुमारी अमृता सिंह, अनुपम कुमारी, श्यामा कुमारी, आनंद कुमार एवं कई प्रबुद्ध ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel