बेगूसराय. बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर बुधवार से बेगूसराय जिले के विभिन्न प्रखंडों के विभागों में पदस्थापित कार्यपालक सहायकों द्वारा विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है. कार्यपालक सहायकों ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों के समर्थन में 03 सितम्बर से काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया है. संघ के जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि कार्यपालक सहायकों की सेवाओं का नियमितीकरण, मानदेय वृद्धि, सामाजिक सुरक्षा लाभ और पदस्थापन संबंधी स्पष्ट दिशा निर्देश जैसे मुद्दों पर सरकार द्वारा अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में आगामी प्रदर्शन की रूपरेखा तैयान की गई है. कार्यपालक सहायकों द्वारा मशाल जुलूस, कैंडिल मार्च निकाला जायेगा. जबकि जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा. कार्यपालकों सहायकों की मुख्य मांगों में राज्य कर्मी का दर्जा एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप लेवर 4-6 लागू करने, कार्यपालक सहायकों की योग्यता मैट्रिक से बढ़ाकर इंटरमीडिएट करने एवं आकस्मिक निधि में न्यूनतम 40 लाख रुपये का प्रावधान किया जाए सहित अन्य मुद्दे शामिल है. संघ ने राज्य सरकार से तत्काल वार्ता कर समस्याओं के समाधान की मांग की है और कहा है कि यदि समय पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो वे चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे. बछवाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को कार्यपालक सहायक कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के नेतृत्व में दर्जनों कार्यपालक सहायक कर्मियों ने अपने मांग पत्र लेकर सरकार के खिलाफ सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कार्यपालक सहायक अभिषेक कुमार ने बताया कि मांगों को लेकर हमलोग आंदोलन कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

