बीहट. संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता द्वारा आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी के संयोजन में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन बीहट में किया गया. इस अवसर पर बच्चों के बीच हर घर तिरंगा महोत्सव को लेकर तिरंगा कला प्रदर्शन किया गया. साथ ही घर-घर तिरंगा फहराने का संकल्प लिया गया. वहीं बच्चों के बीच चित्रकला और पोस्टर प्रदर्शनी आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया.इस संबंध में जानकारी देते हुए आकाश गंगा के सचिव गणेश कुमार ने बताया कि पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता के नेतृत्व में बेगूसराय के विभिन्न स्कूलों-कॉलेजों में आकाश गंगा के संयोजन में विविध तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें खासकर के हर घर तिरंगा को लेकर चित्रकला,पोस्टर प्रदर्शनी,राखी निर्माण,रंगोली,साइकिल रैली सहित अन्य तरह के विधाओं का आयोजन किया जा रहा है.चयनित बच्चों को पुरस्कृत कर विशेष तरह का प्रशिक्षण दिया जाएगा.कार्यक्रम का संयोजन कर रहे डॉ कुंदन कुमार ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करना और तिरंगे के साथ एक व्यक्तिगत और भावनात्मक जुड़ाव बनाना है.पिछले कुछ वर्षों में यह अभियान राष्ट्रीय अस्मिता, देशभक्ति और गौरव का एक सफल जनभागीदारी आंदोलन बन गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

