चेरियाबरियारपुर. अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय मंझौल में वकील संघ का चुनाव आज होगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान वकील संघ कार्यालय में ही कराया जाएगा. कुल 66 मतदाता वोट डालेंगे. चुनाव में पांच पदों पर फैसला होगा. इनमें से सदस्य और संयुक्त सचिव पद पर निर्विरोध चयन हो चुका है. बाकी तीन पदों के लिए मतदान होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वकील संघ में दो गुटों के बीच सीधी टक्कर है. दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. एक वकील ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कुछ वकील अपने डमी उम्मीदवारों को भी मैदान में उतार चुके हैं. वहीं, एक अन्य अधिवक्ता ने कहा कि पिछले कई चुनावों से संघ में गुटबाजी और राजनीति हावी है. इस बार कुछ लोग चुनाव को जातीय रंग देने की कोशिश भी कर रहे हैं. अध्यक्ष पद पर मुकाबला सबसे दिलचस्प माना जा रहा है. एक ओर रिटायर्ड जज हैं, तो दूसरी ओर आम वकील. दोनों के समर्थकों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, पिछले कई बार से एक वर्ग संघ पर वर्चस्व जमाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन अब तक सफल नहीं हो पाया है. इस बार किसका पलड़ा भारी रहेगा. यह मतगणना के बाद ही साफ होगा. चुनाव को लेकर मंझौल अनुमंडल कोर्ट परिसर में पिछले एक हफ्ते से हलचल बनी हुई है. 27 जून को मतदान और मतगणना के साथ यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

