तेघड़ा. खेल गांव यमुना भगत स्टेडियम बरौनी में आयोजित 72 वां राज्य स्तरीय मोइनुल हक पुरूष फुटबॉल टूर्नामेंट के बारहवें दिन दोनों पुल के लीग मैच समाप्त होने के बाद गुरुवार को सेमीफाइनल मैच का दूसरा मुकाबला शाम चार बजे से बीएसएसए खेल प्राधिकरण बिहार) टीम और ईस्ट चंपारण के बीच खेला गया . दूसरे सत्र के सेमीफाइनल फुटबॉल मैच का विधिवत शुरूआत मुख्य अतिथि के द्वारा दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मैदान पर दोनों टीम के शानदार मुकाबला को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे. वहीं दूसरे सत्र के शानदार सेमीफाइनल मैच में डीएसएसए टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 11 आलोक कुमार ने मैच के 41 वां मिनट में अपनी टीम के लिए पहला गोल करके बढ़त दिलाया. लेकिन यह बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रह सकी और शानदार प्रदर्शन करते हुए ईस्ट चंपारण टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 19 दीपक कुमार ने मैच के 45वां मिनट और मैच के आखिरी समय 90 वां मिनट में अपनी टीम के लिए दो गोल करके सेमीफाइनल का यह मैच 2-1 से जीता और फाइनल में डगह बनाई. मैच में निर्णायक की भूमिका में शशि कुमार सुमन, आदित्य कुमार, मुकेश कुमार ने निर्विवाद निर्णय दिये. बताते चलें कि शुक्रवार को पटना और ईस्ट चंपारण के बीच खेल गांव बरौनी यमुना भगत स्टेडियम पर शाम साढ़े तीन बजे से राज्य स्तरीय मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

