बेगूसराय. विभिन्न समस्याओं को लेकर इ-रिक्शा संघ संबद्ध एक्टू से जुड़े इ रिक्शा चालकों की विस्तारित बैठक पोखरिया स्थित कमलेश्वरी भवन में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता इ- रिक्शा संघ के जिला अध्यक्ष रंजीत राज ने किया. संचालन संघ के कोषाध्यक्ष बबलू ठाकुर ने की. बैठक में दिवंगत डॉ एस पंडित के पुत्र पीयूष कुमार, डॉ रवि शेखर, डाॅ रजनीकांत, योगेंद्र पंडित सहित दर्जनो गणमान्य नागरिक मौजूद थे. इ रिक्शा चालकों के साथ समन्वय को मजबूत बनाने के लिए संघ ने समाज के विभिन्न प्रबुद्ध लोगो को भी अपनी बैठक में शामिल होने का निमंत्रण दिया था. बैठक में जनकवि कुंवर कन्हैया ने क्रांतिकारी गीत से उपस्थित लोगो में जोश भर दिया.
जिले में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने की मांग
बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले के नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव ने जिले में बढते अपराध पर अविलंब अंकुश लगाने की मांग पुलिस प्रशासन से किया है.उन्होने आगे कहा कि जेल गेट के निकट शनिवार को अजीत महतो की हत्या ने जिला को शर्मसार किया है. आगे कहा कि पूरा बिहार पुर्णरूपेण अपराध ग्रस्त हो चुका है. बेगूसराय को अपराध मुक्त करने मे विफल पुलिस प्रशासन के खिलाफ सर्वदलीय अपील आज की जरूरत बन चुकी है. उन्होंने रिक्शा चालको से अपराध के खिलाफ संघर्ष करने पर जोर देते हुए कहा कि अपने ऊपर हो रहे तमाम तरह के सरकारी व गैर सरकारी हमलों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहे. सभा को बैजू सिंह, मोहम्मद अकरम, गजेंद्र पंडित, सूचित सिंह, विनय कुमार अम्बष्ट, ललित यादव, अधिवक्ता दीपक सिन्हा आदि ने संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

