10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छौड़ाही में पिटाई से घायल इ-रिक्शा चालक की मौत

थाना क्षेत्र के अमारी पंचायत अंतर्गत पीरनगर गांव के इ-रिक्शा चालक को महज 20 रुपये बैरियर के विवाद में एक पखवाड़े पूर्व हुई पिटाई के बाद गंभीर रूप से जख्मी चालक की मौत होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.

छौड़ाही. थाना क्षेत्र के अमारी पंचायत अंतर्गत पीरनगर गांव के इ-रिक्शा चालक को महज 20 रुपये बैरियर के विवाद में एक पखवाड़े पूर्व हुई पिटाई के बाद गंभीर रूप से जख्मी चालक की मौत होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक इ-रिक्शा चालक की पहचान 52 वर्षीय पीरनगर गांव निवासी जयजयराम महतो के रूप में हुई है. घटना के बावत परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार विगत तीन सप्ताह पूर्व आंबेडकर चौक बखड्डा पर बैरियर के विवाद में उक्त रिक्शा चालक को छौड़ाही गांव निवासी ऑटो चालक पप्पू कुमार अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी.बताया जाता है कि पिटाई के कारण सिर में गंभीर चोट लग गयी थी. परिजनों और स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुये जख्मी इ-रिक्शा चालक जयजयराम महतो को इलाज के लिये पटना में भर्ती कराया गया था. परिजनों के मुताबिक जहां उसके ब्रेन का ऑपरेशन किया गया था और आइसीयू में जख्मी भर्ती था.बताया जाता है कि देर शाम उसे पटना से घर लाया गया और उसने दम तोड़ दिया.परिजनों के मुताबिक इस मामले में स्थानीय थाने में लिखित बयान के आधार पर मामला दर्ज था. इधर घटना की सुचना मिलते ही छौड़ाही थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सशस्त्र पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया की दोषियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है. फिलहाल इ-रिक्शा चालक के मौत के बाद परिजनों में आक्रोश और मातम का महौल कायम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel