बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की रात से रुक रुक कर लगातार हो रही झमाझम बारिश से प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान सहित टोले मुहल्ले में जल जमाव हो गया. जल जमाव के कारण प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान झील में तब्दील हो गया है. विगत दिनों मनरेगा द्वारा 18 लाख रुपये की लागत से मिट्टी भराई का कार्य किया गया था. उसके बाद मनरेगा से 9 लाख 50 हजार रुपये की लागत से इसी मैदान में वॉलीबॉल ग्राउंड, ट्रैक, बास्केटबॉल ग्राउंड इत्यादि का निर्माण कराया गया ताकि प्रखंड के बच्चे यहां सुविधापूर्वक खेल सके और विभिन्न सुरक्षा बल की नौकरी के लिए इस मैदान में आकर अपना अभ्यास कर सकें. ट्रैक निर्माण कार्य भी जैसे तैसे कर दिया गया. साथ ही मिट्टी भराई का कार्य सही से नहीं होने के कारण मैदान से जल निकासी अवरुद्ध हो गया. जिसके कारण पूरा का पूरा पानी मैदान में जमा हो जाता है. यह मैदान प्रखंड का ऐसा मैदान था जहां इलाके के बच्चे खेलकूद किया करते थे. साथ शिक्षा विभाग के द्वारा भी कई प्रतियोगिता इसी मैदान में कराये जाते रहे है. लेकिन अधिकारियों की त्रुटि पूर्ण कार्य योजना के कारण इस महत्वपूर्ण खेल मैदान में जल जलजमाव हो गया है. वही रात से लगातार बारिश के कारण रानी एक, रानी दो,रानी तीन पंचायत समेत अन्य पंचायत के गांवो में जल निकासी नहीं रहने के कारण जगह-जगह जल जमाव हो गया है. जिससे सड़कों पर पानी जमा है. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर जल जमाव के कारण स्कूल आने जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अगर आने वाले दिनों में यदि वर्षा का यही रफ्तार रहा तो लोगों को इससे भी ज्यादा परेशानी से जूझना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

